1करोड़ 21 लाख रुपए की ठगी करने वाले 10 हजार रुपए के 02 फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा ईनामी फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधी. सीताराम व एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना देहात के अप.क 161/24 धारा 420.467.468.471.34 ताहि. में रेल्वे रेक के फर्जी कागज लगाकर फरियादि संजीव कुमार पारासर पुत्र स्व० जगदीश पारासर उम्र 45 साल निवासी फरीदाबाद (हरियाणा) के साथ 1 करोड़ 21 लाख की धोखाधड़ी करने के 5-5 हजार के फरार ईनामी आरोपीगण मुकेश असाटी पिता रमेश असाटी एंव उसका भाई जमना असाटी उम्र 46 साल निवासी शांति विहार कालोनी थाना खरगापुर को टीकमगढ़ पुलिस स्टाफ द्वारा रानीगंज तिगैला थाना पृथ्वीपुर जिला निवाडी से गिरफ्तार किया गया एंव घटना में प्रयुक्त लेपटाप, मोवाईल जप्त किये गये व आरोपीयो के खातों में जमा 5 करोड़ रुपये सीज कराये गये। एंव 01 लाख 25 हजार रुपये नगद जप्त किये गये। वाद आरोपियो को माननीय न्यायालय में जेआर पर पेश किया गया न्यायालय के आदेश पर जिला जेल टीकमगढ भेजा गया ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात निरी. रवि कुमार गुप्ता थाना प्रभारी दिगौडा निरी. नरेन्द्र सिंह परिहार सायवर सेल से उनि मयंक नगाईच, प्रआर 275 रहमान खान, प्रआर 433 मुईन खान, प्रआर 306 रज्जन रैकवार आर 20 मनोज, आर चालक 299 जितेन्द्र आर. 114 अभिषेक, आर 142 राजेश लोधी की सराहनीय भूमिका रही।