1 से 9 मार्च तक होगा अंतर्राज्यीय लेदर बाल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट-
टीकमगढ़ की धरती पर खेलेंगीं विदेशी महिला क्रिकेट खिलाड़ी
टीकमगढ़। शहर के ढोंगा ग्राउंड पर 1 मार्च से अंतर्राज्यीय लेदर बॉल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। टूर्नामेंट में नेपाल, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों की महिला क्रिकेट टीमें शामिल होंगी। आयोजन समिति ने टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी है। महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि अमर शहीद महिला लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट 1 से 9 मार्च तक होगा। टूर्नामेंट के संरक्षक विपुल तेवरैया ने बताया कि देश के कोने-कोने से महिला टीमों को आमंत्रित किया जा रहा है। नेपाल, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, जबलपुर, हरियाणा, उत्तरप्रदेश की टीमों से बात हो गई है। टूर्नामेंट के संरक्षक सुरेश दौदेरिया ने बताया कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ी भी अपना प्रदर्शन करेंगीं। समाज सेवी डॉ विनोद राय ने बताया कि महिला टीमों के ठहरने और उनकी सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। टूर्नामेंट के प्रमुख संरक्षक अंशुल खरे ने बताया कि टूर्नामेंट के बेहतर संचालन के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। आयोजन समिति का उपाध्यक्ष वीर सिंह लोधी, अखंड यादव, आयुष चतुर्वेदी, शिवम सिन्हा को बनाया गया है। सह संयोजक की जिम्मेदारी दीपिका तेवरैया को सौंपी गई है। मोहित खरे ने बताया कि पिछले 10 सालों से महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पहले टूर्नामेंट नजर बाग मैदान में होता था। अब पहली बार ढोंगा मैदान में इसका आयोजन रखा गया है।