नौतनवा: महाराजगंज।
महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में आज 10 मुहर्रम के दिन भव्य जुलूस निकाला गया जिसमे हुसैन अलैहिस्सलाम की शाहादत के दास्तान डी जे पर चलते रहें या हुसैन के नारों से हर चौराहे गूंज उठे बच्चों में हुसैन की मोहब्बत और निस्बत देखने को मिली लाठी डंडे से करतव दिखा कर हुसैन से मुहब्बत होने का इजहार किया इसी तरह ढोल तासों के साथ मधुबंनवा मोहल्ले से जुलूस निकलकर पुरानी नौतनवा चौराहा अस्पताल चौराहा होते हुवे करबला पहुंचा जुलूस में आने वाले लोगों की हिफाजत के लिए जगह-जगह पुलिस निगरानी में लगी रही क्षेत्राधिकार नौतनवा जुलूस के आगे आगे चलते रहें और प्रशासन को दिशा निर्देश दिए एवं शांतिपूर्वक तरीके से जुलूस को कर्बला तक पहुंचने में जुलूस में आए हुए जायरिनो की मदद की शाम 7:00 तक कर्बला पर फातिहा और देश में अमन शांति मेलजोल भाईचारा बरकरार रखने और इंसानियत को बरकरार रखने की दुआ मांगी गई और हुसैन की शहादत को याद किया गया।
Home10 मुहर्रम हुसैन की शहादत का दिन जो पूरी दुनिया के इंसानियत को जिंदा करने के लिए अपना लहू दिए सहीद हो गए।