10000/-रुपए के इनामी फरारी स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ, एवं फरारी/ इनामी/स्थाई/ गिरफ्तारी वारंटीयों कि घरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में दिनांक 30/10/23 को थाना प्रभारी देहात को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की थाना देहात के अप0क्र0 317/18 एंव माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक आरसीटी न.328/19 धारा 353.186.323.427.34 ताहि. एंव 3 सार्वजनिक सम्पति नुकसान निवा.अधि.1984 का 10000/- रुपए का ईनामी स्थाई वारंटी आरोपी जगभान सिह ठाकुर निवासी बडागांव खुर्द थाना देहात जो बाहर गोवा तरफ रह रहा था जो आज अपनी ससुराल बानपुर मे वापिस आ गया है, उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बानपुर उ.प्र. का सहयोग लेकर दिनांक 31/10/23 के प्रात 04.00 वजे बानपुर (उ.प्र.) बस स्टैण्ड से आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी के विरुध्द पूर्व मे भी अपराध क्रमांक 25/05 धारा 452.353.506.294 ताहि. 10/11 सम्पत्ति निकाय अधि.व 3/5 लोक सम्पत्ति निवा.अधि, अप.क्र.425/07 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट अप.क्र.414/07 धारा 458 ताहि. के तीन अपराध पंजीवध्द है।
उक्त आरोपी को को गिरफ्तार करने में निरी० मनीष कुमार थाना प्रभारी थाना देहात,उनि० रामसेवक झां, प्रआर० तरवेज , भगतराम, आर० मनोज नायक, अजय यादव, अवनीश पुरी, कमल, आर० चालक कपिल शर्मा व एनआरएस मलखान की सराहनीय भूमिका रही है।