14 सितंबर को आयोजित होनी वाली नेशनल लोक अदालत में बकाया जल कर और संपत्ति कर राशि करे जमा,सीएमओ ने की अपीलबुधवार को टीकमगढ़ नगर पालिका सीएमओ शिवि उपाध्याय ने मीडिया के माध्यम से टीकमगढ़ नगर वासिओं से अपील की है कि आगामी दिनांक 14 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।नगर पालिका प्रांगण में आयोजित नेशनल लोक अदालत में अपनी बकाया जल कर और संपत्ति कर राशि जमा करे।और शासन के निर्देश अनुसार अधिभार छूट का लाभ उठाए।
Home14 सितंबर को आयोजित होनी वाली नेशनल लोक अदालत में बकाया जल कर और संपत्ति कर राशि करे जमा,सीएमओ ने की अपील बुधवार