Breaking News
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार‘बांग्लादेश ने ज़रूरत से ज़्यादा ज़ोर दिया’: बीसीबी के पूर्व सचिव ने टी20 विश्व कप से हटने की आलोचना की | क्रिकेट समाचार

18 बर्षो की विफलताओं भ्रष्टाचार महंगाई लाल फीता शाही जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा -यादवेन्द्र सिंह। ‌‌।

Follow

Published on: 19-09-2023

से भाजपा सरकार की 18 वर्षों की अव्यवस्थाओं ,जन विरोधी नीतियों, महंगाई, भ्रष्टाचार, लाल फीता शाही से जनता में पनप रहे आक्रोश को अभिव्यक्ति देने संपूर्ण मध्य प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकल जा रही है उक्त विचार पूर्व मंत्री दादा यादवेंद्र सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में व्यक्त किये ।बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन साहू के द्वारा की गई और उक्त यात्रा के आयोजन के संबंध में संपूर्ण जानकारी कार्यकर्ताओं को देते हुए जिला जन आक्रोश यात्रा को सफल बनाने की अपील की जिला अध्यक्ष ने तत्कालीन 15 महीने की सरकार में कमलनाथ जी के द्वारा लिए गए जनहित ऐसी निर्णय की तारीफ करते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को चलते हुए जनता के दरवाजे पर जाकर ही उनकी सभी तकलीफों परेशानियों का निराकरण किया था उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन दुगनी की कन्यादान योजना में राशि 51000 की प्रदेश के 27000 किसने की ₹200000 तक की कर्ज माफी एक बहुत बड़ी सौगात है, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नापित ने बताया कि उक्त यात्रा में बुंदेलखंड का प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अरुण यादव जी को बनाया गया है 19 जिलों में 19 सितंबर से 1700 किलोमीटर की जन आक्रोश यात्रा का आज दमोह के जमरा जिला से आगाज हो चुका है उक्त यात्रा 26 27 सितंबर के बीच टीकमगढ़ में आएगी पूर्व विधायक अजय यादव ने कहा कि हम सभी को उक्त यात्रा मैं कमलनाथ जी के संदेश एवं जन आक्रोश को जन-जन तक ले जाना है मध्य प्रदेश कांग्रेस की महामंत्री श्रीमती किरण अहिरवार ने कहां की महंगाई से जनता हाहाकार कर रही है विगत 18 वर्षों से भाजपा सरकार को जनता की तड़पन वेदना समझ नहीं आ रही थी अब सरकार जाने वाली है तो उन्हें लाडली बहन को ₹1000 देकर प्रालोभित कर रहे हैं जबकि मध्य प्रदेश में महिलाओं पर सर्वाधिक अत्याचार हो रहे हैं, पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह अम्मू राजा ने कहा कि कमलनाथ सरकार की विगत 15 महीना की सरकार में किसने की कर्ज माफी की गई थी 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ किए गए थे शिक्षकों के स्थानांतरण बिना पैसे की लेनदेन किया ही मात्र ₹10 का ऑनलाइन आवेदन भरने पर ही किए गए हमें आम जनमानस तक कमलनाथ जी की जनहितैषी भावनाओं को पहुंचना होगा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पंकज अहिरवार ने कमलनाथ जी के 11 वचनों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही, संगठन मंत्री अनिल बड़कुल ने सभी कार्यकर्ताओं से यात्रा में उपस्थित रहकर जन आक्रोश की अभिव्यक्ति हेतु जनता को महंगाई भ्रष्टाचार से निजात दिलाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में एकजुट करने की अपील की, कार्यक्रम का संचालन करते हुए देवेंद्र नापित ने कमलनाथ के 11 वचनों में सभी बहनों को ₹1500 प्रतिमाह देने, 100 यूनिट तक के बिजली बिल माफ करने, 200 यूनिट के बिजली बिल हाफ करने, पुरानी पेंशन लागू करने, जाति के जनगणना करवा कर जाती समरसता बहाल करने के उद्देश्य से सभी जातियों की उत्थान हेतु कार्यक्रम निर्धारित करने, पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने, महिलाओं को 33% आरक्षण दिलाने, 5 हॉर्स पावर तक के किसानों के विद्युत बिल माफ करने, प्रदेश के नौजवानों को रोजगार दिलाने सहित सभी कमलनाथ जी की जनहितैषी योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए जन-जन तक ले जाने की बात कही कार्यक्रम को नवनियुक्त मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री महेश यादव जी एवं कार्यवाहक अध्यक्ष श्री गौरव शर्मा ने भी संबोधित किया एवं नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत किया गयाबैठक में सूर्य प्रकाश मिश्रा, सुधीर बजाज पार्थ सिंह जी, भगत राम यादव, रविंद्र अध्वर्यू अशोक अहिरवार, श्रीमती पूनम जायसवाल योगेंद्र योगी नंदकिशोर राय लक्ष्मण रैकवार अनीश खान हबीब राइन अरविंद खटीक जशवंत वाल्मीकि, रामकुमार यादव केशव सेन भेलसी सुरेंद्र यादव विजरान अंकित जैन प्रभात पुरोहित नीतू विश्वकर्मा रानू मिश्रा देवीलाल अहिरवार संजय नायक उपाध्यक्ष नगर पालिका अमर सिंह खरगपुर राजेश साहू सुनील यादव सुनील अहिरवार दिनेश सिंह सिंगर नासिर खान खरगपुर अड्डू रजक सीताबाई कुशवाहा चक्रेश जैन सलीम मंसूरीसहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।