2 लाख OBC को जोड़ने का भारतीय जनता पार्टी ने किया प्लान तैयार
2 लाख OBC को जोड़ने का भारतीय जनता पार्टी ने किया प्लान तैयार
कल BJP कार्यालय से ट्रेनिंग के कार्यक्रम की हुई शुरुआत
20 हज़ार सोशल मीडिया के लोगो के माध्यम से होगी ट्रेनिंग
BJP OBC मोर्चा ने शुरू किया ट्रेनिंग का अभियान
BJP सोशल मीडिया के ज़रिये पिछले वर्ग के हर व्यक्ति तक पहुँचाएगी अपनी बात
OBC मोर्चा हर ज़िले में सोशल मीडिया पर करेगी ट्रेनिंग वर्कशॉप
इसके लिए युवाओं की बनायी जाएगी टीम
यह टीम मंडल स्तर तक होगी जो केंद्र और राज्य सरकार के पिछड़े वर्ग के किए गए कामों को पहुँचाएगी
हर विधानसभा क्षेत्र में पिछले वर्ग के 50-50 कार्यकर्ताओं की जाएगी टोली तैयार
टोली बनाने में OBC के प्रमुख 79 जातियों पर किया किया फ़ोकस
ये टीमें घर घर जाकर चुनाव के लिए माहौल करेंगी तैयार
इन टोलियों के ज़रिये पिछड़ा वर्ग के सक्रिय कार्यकर्ताओं और नेता किए जाएंगे तैयार
जो लोक सभा चुनाव का पूरा प्रचार की संभालेंगे कमान