201 गांव में जल जीवन मिशन के तहत पहुंचेगा पानी, सुजारा बांध के पास बनाया जा रहा प्लांटटीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के 201 गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए ग्रामों में टंकी का निर्माण चल रहा है। पाइप लाइन बिछने के बाद सुजारा बांध से पेयजल सप्लाई होगी। जिससे ग्रामीणों की प्यास सुजारा बांध के पानी से बुझाई जाएगी। जिसका निर्माण कार्य सुजारा बांध के तट पर चल रहा है। निर्माण करने वाली इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के निर्देशन में जिलेे भर में कार्य किया जा रहा है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नीलेश सालुंके ने बताया कि ग्रामीण नलजल समूह योजना से 41778 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। जिसका निर्माण 70% पूरा हो चुका है। इसका पूरा संचालन सुजारा बांध के पास बनाए जा रहे प्लांट से किया जाएगा। निर्माण कार्य अच्छी क्वालिटी से किया जा रहा है। जैसे ही यह योजना धरातल पर उतरेगी तो ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली पानी की कमी दूर हो जाएगी। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि आगामी कई सालों तक इसका लाभ ग्रामीणों को मिलता रहेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र में पानी की पूर्ति होती रहेगी।