पुष्पेन्द्र पांडेय की रिपोर्ट
2026 तक युगऋषि के विचारों को गांव गांव में पहुंचाना है
- हटा । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में गायत्री शक्तिपीठ में बैठक संपन्न हुई ।
- इस बैठक को उपजोन सागर के समन्वयक दिलीप कटारे जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा
- कि वर्ष 2026 तक आप सभी को युग ऋषि के विचारों को गांव-गांव पहुंचाने के लिए प्रत्येक पंचायत में एक-एक प्रज्ञा मंडल गठित कर ग्रामवासियों को साधना स्वाध्याय आराधना
- उपासना से जोड़कर मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग के अवतरण में सहभागी बनाना है।
- पंडित दिनेश दुबे ने कहा कि आप सामान्य मानव नहीं आप गुरुदेव के अंग अवयव हैं ।
- गुरुदेव जी ने आपसे दीक्षा में 2 घंटे के नियमित समयदान एवं अंशदान की बात की थी अतः आप सभी युग ऋषि के सच्चे शिष्य बनकर नियमित समयदान करने का प्रयास करें ।
- जिला संयोजक बद्री प्रसाद गर्ग ने हर गांव में वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत तुलसी पौधे रोपने की बात कही । डॉ सी एल नेमा ने गुरुदेव के किए गए कार्यों के अनुभवों को साझा किया । डॉ विजय सिंह राजपूत ने परिजनों से प्राणपण से कार्य करने की बात कही । कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता सेवानिवृत्त शिक्षक माखनलाल नेमा का 82 वां जन्मदिवस संस्कार दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प वर्षा कर मनाया कार्यक्रम में ग्रामीण एवं अनेक परिजनों की उपस्थिति रही ।
- संचालन पंडित मदन गोपाल दुबे एवं आभार हरिनारायण चौरसिया ने किया ।