विधायक राकेश गिरी ने सिर पर चरण पादुका रखकर यात्रा में की भागीदारी
टीकमगढ़ पहुंची समरसता यात्रा, विधायक राकेश गिरी सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल
टीकमगढ़|सागर में लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से संत शिरोमणि गुरू रविदास जी का भव्य मंदिर बनाया जायेगा। इस मंदिर निर्माण के निमित्त और सामाजिक समरसता बनाये रखने के उद्देश्य से निकाली जा रही समरसता यात्राओं में से रूट क्रमांक 5 की समरसता यात्रा सोमवार रात टीकमगढ़ पहुंची। मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल चौराहे से यात्रा की शुरुआत की गई। इसके बाद यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए राजमहल पहुंची। विधायक राकेश गिरी ने सिर पर चरण पादुका रखकर समरसता यात्रा में भागीदारी की। इस दौरान विधायक राकेश गिरी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित नगर वासियों के साथ ढोल नगाड़े और कलश यात्रा के जरिए और पुष्पवर्षा कर समरसता यात्रा का भव्य स्वागत किया।
तत्पश्चात ग्राम पंचायत धजरई, दुर्गापुर, मवई, मजना में समरसता यात्रा के पहुंचने पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगोें के साथ संत रविदास जी के जयकारे लगाये। यात्रा के दौरान रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन कर गांव की पवित्र मिट्टी और जल भी रथ यात्रा में संग्रहित किया गया तथा विधायक राकेश गिरी ने जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को यात्रा के उद्देश्य एवं सामाजिक समरसता के महत्व के बारे में जानकारी दी।