28 दिसंबर प्रयागराज,श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कृष्णा नगर के द्वारा विशाल कलश यात्रा निकालकर आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ– अभिषेक गुप्ता
महापौर गणेश केसरवानी ने किया कलश यात्रा का नेतृत्व जिला सहसंयोजक श्रीकांत केसरवानी के द्वारा किया गया कलश यात्रा का शुभारंभ श्री राधा कृष्ण मंदिर कीडगंज में पूजन अर्चन कर किया गया मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि यात्रा कीडगंज थाने से होते हुए कीडगंज पुलिस बूथ चौराहा से होते हुऐ शंकर लाल भर्गव रोड ,एडीसी कॉलेज मार्ग से होते हुए राधा कृष्ण मंदिर में आकर समाप्त हुई और मार्ग में उपस्थित सभी मंदिरों में पूजन अर्चन किया गया और लोगों को अक्षत टीका लगाया गया
इस अवसर पर प्रमोद मोदी राजेश केसरवानी , मनोज मिश्रा,पार्षद मुकेश लारा, रुद्रसेन जायसवाल ,अशोक गुप्ता, परमानंद, भगवान निषाद, सुधा शुक्ला, शत्रुघ्न जायसवाल, अजय अग्रहरि, राम प्रकाश , अंजू शुक्ला, आदि रहे