29 जून शीतला अष्टमी पर मां कल्याणी देवी के धाम में लगेगा विशाल मेला — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
महाशक्ति पीठ मां कल्याणी देवी जी के मंदिर में आषाढ़ कृष्ण शीतला अष्टमी के अवसर पर शनिवार 29 जून को विशाल मेला एवं मां कल्याणी का भव्य श्रृंगार किया जाएगा मंदिर के अध्यक्ष पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया कि मां कल्याणी जी का श्रृंगार सोना चांदी के आभूषण, बेला गुलाब के पुष्प, तथा आम एवं लीची के फलों के द्वारा किया जाएगा एवं शाम 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक मां कल्याणी देवी जी का भव्य श्रृंगार दर्शन होगा और आगे कहा कि शीतला अष्टमी पर माताएं अपने पुत्रों की मंगल कामना हेतु सप्तमी का व्रत रखती है और अष्टमी को बसिऔटा (ठंडा भोजन) मां कल्याणी को अर्पण कर स्वयं भी बासी भोजन ग्रहण करती है ! शनिवार अष्टमी को मां कल्याणी की मंगला आरती के पश्चात प्रातः 5:00 बजे मंदिर का पट खुलेगा जो दोपहर 2:00 तक दर्शन पूजन का क्रम चलता रहेगा तत्पश्चात मां कल्याणी का महा अभिषेक दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा मंदिर के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 29 जून को शीतला अष्टमी के दिन मंदिर प्रांगण में साइन कल 7:30 से महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा एवं प्रसाद वितरण होगा और मध्य रात्रि तक मां कल्याणी देवी का भव्य दर्शन भक्तों को प्राप्त होगा