फर्जी समिति के माध्यम से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक से उपभोक्ताओं ने की थी शिकायत
टीकमगढ़ मध्य प्रदेश ।टीकमगढ़ शहर में फर्जी समिति बनाकर बैंक संचालित करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है इन लोगों ने बैंक खोलकर करोड़ों रुपए की उपभोक्ताओं से ठगी की है जिसमें इस समिति का संचालक समीर अग्रवाल भी शामिल है जो मुंबई में रहता है
बैंक के बंद होने के बाद उपभोक्ताओं ने की थी पुलिस अधीक्षक से शिकायत
टीकमगढ़ शहर के चकरा तिराहे पर एलजेसीसी के नाम से एक बैंक संचालित होती थी जो लोगों को 5 साल में दोगुना धन करने का लालच देकर के उनसे एफडीआर करवाती थी इसके साथ हजारों लोगों के खाते खोल करके उनका कलेक्शन प्रतिदिन किया जाता था पहले यह बैंक ऑप्शन के नाम से चलती थी इसके बाद इसका नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी हो गया और अंत में इसका नाम लस्टीनेस जनहित कैडेट कोऑपरेटिव सोसाइटी हो गया जो पिछले 5 साल से टीकमगढ़ शहर सहित लिधौरा जतारा में अपनी शाखाएं खुलकर के रूपयो का कलेक्शन उपभोक्ताओं से करती थी लेकिन पिछले माह अचानक बैंक रातों-रात गायब हो गई इसके बाद टीकमगढ़ जिले के उपभोक्ताओं ने टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित को संयुक्त रूप से एक आवेदन दिया और बताया कि यह उपभोक्ताओं के करोड़ों रुपए लेकर कैसे फरार हो गई है इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ की एक टीम बनाकर के इस मामले की जांच के आदेश दिए जांच आदेश मिलने के बाद टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली के प्रभारी आनंद राज ने इस कंपनी के डायरेक्टर सहित 14 लोगों के खिलाफ पुलिस कोतवाली में सोमवार को मामला दर्ज कर लिया है पुलिस कोतवाली की एफ़ आई आर में बताया गया है कि टीकमगढ़ शहर के जेल के सामने रहने वाले मोहम्मद हफीज शहद कई लोगों ने पुलिस थाना आकर आवेदन दिया था और बताया था कि इस कंपनी समिति के कर्मचारियों ने एफडीआआर के नाम पर उनसे 18 लख रुपए की ठगी कर ली है इस पूरे मामले में विवेचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है
इन लोगों पर हुआ मामला दर्ज
पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ में दर्ज की गई एफ़ आई आर के अनुसार अजय तिवारी ,सुबोध रावत निवासी टीकमगढ़, जियालाल राय निवासी टीकमगढ़, आलोक जैन निवासी ललितपुर उत्तर प्रदेश, इस कंपनी के मालिक समीर अग्रवाल नि० मुम्बई, सुव्रत जैन नि० टीकमगढ़, रवि तिवारी नि० ललितपुर, सुरेन्द्र पाल निः० ललितपुर, सुतीक्ष्ण सक्सेना नि. भोपाल, सूरज रैकवार नि टीकमगढ़, सचिन जैन नि० टीकमगढ़, राहुल यादव नि० मातन मोहल्ला निवाडी हाल नि. बालाजी कालोनी झांसी, पंकज अग्रवाल नि० मुम्बई, विजय शुक्ला नि० टीकमगढ़ शामिल हैं।