4 किलो अवैध गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब, गांजा, मादक पदार्थ विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं अनु.अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस को आज दिनांक 1/ 2 / 24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से गांजे का अवैध परिवहन गांजा बेचने के लिए कर रहा है। जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक पर कोतवाली पुलिस द्वारा दविस देकर टीकमगढ़ नगर के महेंद्र सागर तालाब ताल कोठी कॉलेज के पास से अरविंद यादव पिता राजेश यादव निवासी अस्तौन को पकड़ा गया जो एक बैग में रखकर अवैध गांजा का परिवहन कर रहा था। जिसे गिरफ्तार कर उससे 4 किलो अवैध गांजा कीमती लगभग ₹40,000/- का जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आनंद राज थाना प्रभारी कोतवाली , उपनिरीक्षक राजवीर यादव, सउनि. सतीश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा, आरक्षक अरविंद निरंजन, आरक्षक छोटेलाल, आरक्षक आशीष भट्ट, आरक्षक मुकेश उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Home4 किलो अवैध गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार