झांसी–बुंदेलखंड की अतिमहत्वपूर्ण झांसी संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनुराग शर्मा के समर्थन में वीरांगना नगरी आये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां देता हैं लेकिन उनकी गालियों का जवाब गालियों से न देकर चुनाव में कमल के बटन को दबाकर दे।यहां भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार अनुराग शर्मा के समर्थन में मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित “ नामांकन सभा” में हिस्सा लेने आये उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के हुजूम को देखने के बाद भरोसा जताया कि यूं तो काशी से लेकर झांसी तक, गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक , सोनभद्र से लेकर सहारनपुर तक हम बड़े बडे अंतर से चुनाव जीत रहे हैं। आज इस भीषण गर्मी में भी कार्यकर्ता और समर्थक जिस जोश के साथ इतनी बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हुए हैं उसे देखकर कह सकते हैं कि इस सीट पर अनुराग शर्मा जी पिछले चुनावों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत का नया रिकॉर्ड बनायेंगे और 400 पार का लक्ष्य पूरा करने में बुंदेलखंड आगे रहेगाश्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष जो भी अनर्गल प्रचार कर रहा है उसे लेकर उन्हें स्पष्टीकरण देने की कोई जरूरत नहीं है। देश का हर नागरिक खुद में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। श्री मोदी एक गरीब, पिछड़े वर्ग से आते हैं और इसी कारण कांग्रेस के साथ साथ सपा -बसपा उन्हें बर्दाश्त नहीं कर पाती है।इसी कारण विपक्ष उनके खिलाफ अपशब्दों और गाली गलौच का इस्तेमाल करता है ।
उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रधानमंत्री को विपक्ष की ओर से दी जाने वाली गालियों का जवाब गाली से नहीं बल्कि चुनाव में कमल का बटन दबाकर दें, उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर दें।उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि अखिलेश और डिंपल अपनी सीट हार रहे हैं और गांधी परिवार सुना है रायबरेली से लड़ने ही नहीं आ रहा है यदि लड़ने आये तो चुनाव में मजा आये।इससे पहले मंच से बड़ी संख्या में उपस्थित उत्साही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि 2019 में जितने वोट दिये उसमें 370 प्लस करना है । मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं और मेरा कार्यकर्ता भी जो कहता है वह करता है। झांसी से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कार्यकर्ता हर बूथ पर पिछले बार की तुलना में 370 वोट और बढ़ाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने भाजपा की ऐतिहासिक जीत का भरोसा जताया।इससे पहले उपमुख्यमंत्री का उड्नखटोला दतिया एयरपोर्ट पर पहुंचा और वह मां पीतांबरा पीठ के दर्शन-पूजन के लिए गये और वहां से आकर नामांकन सभा में शामिल हुए ।
400 का लक्ष्य पूरा करने में बुंदेलखंड रहेगा आगे: -उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद