49- विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों का लिया जायजा, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

प्रमंलीय आयुक्त, कोल्हान की अध्यक्षता में हुई मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 (एसएसआर) की समीक्षा बैठक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि हुए शामिल

जमशेदपुर (झारखंड)। प्रमंडलीय आयुक्त कोल्हान प्रमंडल, चाईबासा श्री हरि कुमार केशरी ने जमशेदपुर परिसदन में मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर) 2024 के प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ किया, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए। उन्होंने विधानसभावार पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अबतक जोड़े गए नए मतदाताओं, वरिष्ठ मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं तथा मृत मतदाताओं के नाम विलोपित करने आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।

प्रमंडलीय आयुक्त ने प्राप्त फार्म 06, फार्म 07 एवं फार्म 08 तथा निष्पादित फार्म – रिजेक्टेड फार्म के संबंध में सभी संबंधित ईआरओ से समीक्षा किया। उन्होंने विधानसभावार रिजेक्टेड फार्म के कारणों की जानकारी ली । कहा कि फार्म रिजेक्शन का सत्यापन अवश्य करें, वैद्य कारण पर ही फार्म को रद्द करें । वहीं, लंबित फॉर्म का निष्पादन ससमय करने का निर्देश दिया । उन्होने सभी ईआरओ – एईआरओ को अपने – अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का नियमित भौतिक निरीक्षण का भी निर्देश दिया ।

Advertisement

कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि मतदान केंद्रों की जानकारी किसी को नहीं हो, उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर के साथ नियमित बैठक करने एवं कार्य प्रगति की समीक्षा का निर्देश दिया । कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समय निर्धारित है, सभी कार्यों का निष्पादन समयबद्ध होना है, इसे सभी ईआरओ– एईआरओ सुनिश्चित करेंगे ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित समोवेशी सप्ताह के तहत जिले में Particularly Vulnerable Tribal Groups (PVTGs) एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह का नाम मतदाता सूची में निबंधन के लिए शिविर का आयोजन किया गया।

जिलान्तर्गत रैन बसेरों/आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों, दिव्यांगजनों, 85 प्लस वरिष्ठ मतदाताओं, ट्रांसजेंडर का निबंधन हेतु भी विशेष अभियान चलाया गया। कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों की भी समीक्षा कर संबंधित मतदान केंद्र के मतदाता सूची को दुरूस्त करने, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।

मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

प्रमंडलीय आयुक्त कोल्हान प्रमंडल ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ 49- जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं (एएमएफ) का जायजा लिया।

उन्होंने सोनारी स्थित कम्यूनिटी सेंटर कागलनगर, कार्मेल जूनियर कॉलेज स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सोनारी में मतदाताओं से संवाद स्थापित कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement