स्व माधवराव सिंधिया की मूर्ति के अनावरण का विरोध हुआ तेज, राजनीतिक पार्टी व सामाजिक संगठनों में धरना देकर निकाला पैदल मार्च
स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की मूर्ति का विरोध काफी लंबे समय से टीकमगढ़ में किया जा रहा है और जैसे ही खबर सामने आई की मूर्ति का अनावरण होने वाला है इसको लेकर राजनीतिक पार्टी व सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध तेज कर दिया गया है यहां तक कि कांग्रेस पार्टी के नेता का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री मूर्ति का अनावरण करने आते हैं उन्हें रास्ते में ही रोका जाएगा और आंदोलन किया जाएगा सामाजिक संगठन और राजनेतिक दलों का कहना है कि स्वर्गीय माधवराव सिंधिया द्वारा टीकमगढ़ क्षेत्र के लिए कोई योगदान नहीं दिया गया है उनके अलावा ज़िले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी टीकमगढ़ के रहे हैं उनकी मूर्ति की स्थापना की जा सकती थी लेकिन राजनीति के चलते स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की मूर्ति की स्थापना की जा रही है इसका विरोध किया जा रहा है आज विरोध स्वरूप शहर के अस्पताल चौराहे पर राजनीतिक पार्टी व सामाजिक संगठनों द्वारा एक साथ धरना प्रदर्शन एवं पैदल मार्च निकालकर साथ ही चेतावनी भी दी गई मुख्यमंत्री द्वारा मूर्ति का अनावरण किया जाता है उन्हें रास्ते में ही रोका जाएगा क्योंकि यह क्षेत्र के लिए दुर्भाग्य है कि जिसमें क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया उसकी मूर्ति की स्थापना की जा रही है