श्रावस्ती | इकौना क्षेत्र का सेमगढ़ा चौराहा का संपर्क मार्ग अपने दुर्दशा एवं बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस चौराहे से प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं परंतु इस मार्ग की हालत हो गई है कि इस पर चलना दुर्घटना को आमंत्रण देना है अनेक लोग गिरकर घायल हो चुके हैं सड़क के किनारे नालियां ना होने के कारण बरसात में सारा पानी सड़क पर ही जमा हो रहा है और सड़क झील के रूप में परिवर्तित हो गई है वही भारी जलजमाव और कीचड़ पसरा हुआ है आने जाने वाले लोग खतरा मोल लेते हुए उस मार्ग से आ जा रहे हैं जल निकासी की समुचित व्यवस्था के अभाव में परिलक्षित हो रहा है। इकौना ब्लॉक का यह प्रमुख सेमगढ़ा चौराहा की सड़क पूरी तरह से झील मे तबदील हो गई है इस चौराहे पर तकरीबन सेंकड़ों गाँवों के लोगों का प्रतिदिन आवागमन रहता है।
सेमगढ़ा चौराहे पर जलजमाव व कीचड़ से लोगों का जीना दूभर हो गया है जल निकासी की समुचित व्यवस्था के अभाव में बरसात का पानी जगह-जगह जाम हो गया है हालात यह हो गई है कि लोग अपना जूता चप्पल निकालकर ही चौराहे पर प्रवेश कर पा रहे हैं पूरी तरह से चौराहे का भयावह दृश्य उपस्थित है और सर्वाधिक परेशानी महिलाएं बुजुर्ग एवं स्कूल जाने वाले बच्चों को झेलनी पड़ रही है। वही पर स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके बारे में ग्राम प्रधान, बीडीओ व विधायक से कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुयी है