रेणुकूट(सोनभद्र)। आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट में 14 अगस्त 2023 को सी.बी.एस.ई क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज द्वारा नई शिक्षा नीति- 2020 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रयागराज से आये प्रशिक्षक (रिसोर्स पर्सन) नितेश कुमार सिंह व श्रीमती अदिति गुलाटी (डिप्टी डायरेक्टर, लिटिल फ्लावर हाउस वाराणसी) पधारे शिक्षाविद् का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या स्मिता साही व उपप्राचार्या श्रीमती मनीषा वैष्णव ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया तदुपरांत कार्यशाला का संपादन किया गया। जिसमें प्रशिक्षकों ने नई शिक्षा निति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम विद्यार्थियों के अंदर रचनात्मकता लाएंगे। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों की योग्यता व उनकी रुचि पर आधारित है। प्रशिक्षकों ने अनेकानेक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को विद्यार्थियों के अंदर किस प्रकार उनके कौशल का विकास किया जाएगा समझाया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का सम्पूर्ण क्रियान्यवन अत्यंत आवश्यक है। इसके क्रियान्वयन का प्रभाव यह होगा कि सम्पूर्ण भारत वर्ष एक बार पुनः विश्व का सिरमौर बन जाएगा। यह नीति व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास का एक मजबूत माध्यम बनेगा। इस प्रकार कार्यशाला में सोनभद्र जिले के विभिन्न विद्यालयों के 60 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला का प्रबंधन आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेणुकूट द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों व प्रशिक्षकों ने प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।