भाजपा मंडल नरहरपुर ने किया आशाराम का जोशीला स्वागत

नरहरपुर । तीन माह बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं एैसे मे छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो गई है वही भाजपा ने उपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी दी है जिसमें कांकेर विधानसभा से आशा राम नेताम को भारतीय जनता पार्टी ने कांकेर विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है साथ ही युवा प्रत्याशी आशा राम नेताम के नाम की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं मे उत्साह देखते बन रहा इसका ताज़ा उदाहरण नरहरपुर में दिखा जहां आशा राम नेताम के आगमन पर भाजपा मंडल नरहरपुर क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्वागत हेतु एकत्रित हुए और आशा राम नेताम के बाज़ार स्थल पर पहुँचते ही आतिशबाजी कर नारों के साथ ज़ोरदार स्वागत किया गया वही सभी ने आशा राम नेताम का पुष्प हार पहना कर स्वागत कर बधाई दी साथ ही स्वागत पश्चात आशा राम नेताम ने सर्व प्रथम नगर के शीतला माता मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर गाँव के देवि देवताओं का आशीर्वाद लिया तत्पश्चात् कार्यक्रम स्थल पहुँच सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया तथा स्वागत में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी ने कांकेर विधानसभा से मुझ साधारण भाजपा कार्यकर्ता व किसान को अपना उम्मीदवार बनाया है यह आप सभी के प्यार स्नेह और आशीर्वाद के कारण ही संभव हो सका है और निश्चित रूप से हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर इस चुनाव को लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी को विजयी श्री दिलायेंगे वही मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूँ आपने जिस विश्वास के साथ मुझ पर भरोसा किया है मैं आपके भरोसे पर खरा उतरूँगा और आज साढ़े चार साल में कांकेर विधानसभा विकास से जिस तरह पिछड़ा है उसे हम सभी कांकेर विधानसभा सीट जीतकर व छत्तीसगढ़ मे भाजपा की सरकार बनाकर पुनः कांकेर विधानसभा क्षेत्र में विकास को पटरी पर लाकर तेज़ी से गती देंगे,श्री नेताम ने आगे कहा कि कांकेर विधानसभा से पिछले दस वर्षों से कांग्रेस के विधायक को चुना परंतु कांग्रेस के विधायक क्षेत्र की जनता की भरोसे पर खरा नहीं उतर सके और नरहरपुर क्षेत्र विकास में काफ़ी पीछे चला गया इसका उदाहरण नरहरपुर चनार रोड ,मासुलपानी से जामगांव रोड,सुरही पुल चौड़ीकरण ग्राम मारवाड़ी मे पूल ग्राम डूमरपानी में सिंचाई हेतु नहर जैसे तमाम जनहित के माँग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं दा्रा लगातार संघर्ष किया परंतु क्षेत्र के विधायक की निष्क्रियता के चलते जनता की समस्या को नज़रअंदाज़ कर दिया गया वही नरहरपुर तहसील मुख्यालय होने के चलते क्षेत्र की जनता ने लगातार कोषालय व एसडीएम कार्यालय खोलने की माँग भी सरकार से की जो पुरा नहीं हो सका यह प्रमाण है इस बात का की प्रदेश कांग्रेस सरकार व इस क्षेत्र के विधायक नरहरपुर क्षेत्र में विकास को लेकर कितने उदासीन है यह किसी से छिपा नहीं और अब आने वाले चुनाव में क्षेत्र की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है तथा नरहरपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी को रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कराकर क्षेत्र को विकास की धारा से वापस जोड़ेगी यह तय है वही आज आप सभी देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिस उत्साह के साथ स्वागत किया यह उत्साह बताता है कि नरहरपुर मंडल से भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा यह आपके उत्साह से झलक रहा और आप सभी से आग्रह है आज से अभी से इस कार्यक्रम स्थल से ही कमर कस कर मैदान में उतर जाए और जन जन तक केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर क्षेत्र में जाए तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरिब कल्याण के नौ वर्ष पुरे कर जनता को योजनाओं के माध्यम से किस तरह सशक्त बनाया यह लोगों को बताए साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के पाँच साल पुरे हो रहे और छत्तीसगढ़ किस तरह भ्रष्टाचार अपराध का गढ़ बनता जा रहा तथा गाँवों में पाँच साल पुरे होने आ रहा किस तरह विकास में क्षेत्र पिछड़ गया यह सभी को बताना हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी है और सभी पुरे उत्साह के साथ नरहरपुर क्षेत्र में कमल खिलाने मैदान में उतर जाए मैं यही सभी से आग्रह करता हूँ उद्बोधन की कड़ी में मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती ने पुरे भाजपा मंडल नरहरपुर की ओर से आशा राम नेताम जी का पुष्प हार से स्वागत कर बधाई दी तथा सभी से आह्वान करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ सरकार की विदाई को चंद माह ही शेष हैं पिछले चुनाव में कांग्रेस किस तरह झूँठे वादे के दम पर सत्ता में आई यह बात आज पुरा छत्तीसगढ़ समझ चुका है की किस तरह कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता के भरोसे के साथ विश्वासघात किया वही कांग्रेस सरकार के आज साढ़े चार साल पुरे होने आ रहा पर विकास के नाम पर प्रदेश की जनता को सिर्फ़ सब्ज़बाग़ दिखाया गया जो जनता समझ चुकी है और यही कारण है कि नरहरपुर क्षेत्र से परिवर्तन की बयार बहने लगी है किस तरह नरहरपुर क्षेत्र विकास से पाँच साल पीछे हो गया यह पुरा क्षेत्र समझ चुका है और आने वाले विधानसभा चुनाव में नरहरपुर क्षेत्र से भाजपा की एकतरफ़ा जीत दर्ज होगी व कांकेर विधानसभा से आशा ही आश हैं-सबका विश्वास है इस संकल्प के साथ कमल खिलेगा यह तय है, स्वागत के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यवसायी प्रकोष्ठ ज़िला संयोजक विजय नाहटा मंडल महामंत्री संतोष भास्कर धनेश कौशिक जनपद सदस्य व मंडल उपाध्यक्ष पुष्पा मंडावी जनपद सदस्य व ज़िला प्रतिनिधि प्रेमा नागवंशी उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू कोषाध्यक्ष अघन मरकाम सह कोषाध्यक्ष हेमंत साहू मंत्री रमेश साहू विजयेंद्र शुक्ला लेखराम साहू हेमंत कौशिक पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य संजय जूरी आशा रावटे सुशीला सिन्हा रेवती सिन्हा मनोरमा साहू रूखमणी सिन्हा पार्षद रंगिता उईके भागवत शोरी, भोपेश यादव राजेश नाग सरस उपाध्याय लियाक़त अली रामभरोस सिन्हा आशा राम जूरी गंगू राम भारतदा्ज मोहीत साहू महेश्वर वार्डे बिसनाथ यादव सच्चू साहू तुलाराम साहू भीमराज स्वर्ण मदन मोहन शर्मा दा्रिका सोनी अजीत सिन्हा जसराज चोपड़ा आशा राम साहू ज्ञान साहू उमा सिन्हा उत्तरा सिन्हा भूषण सेन सुरेंद्र साहू गौकरण नाग पूर्व पार्षद मन्नू राम साहू गणेश मंडावी नितेश मगेन्द्र लता जैन बलराम साहू देवेंद्र देवांगन नरेश मंडावी विक्की कौशिक आसकरण धु्व भँवर नेताम मोहन कुंजाम निलकंठ मंडावी रमेश साहू नरेंद्र पाठक राजेश सिन्हा पूर्व पार्षद अशोक शोरी महेश साहू,सहित बड़ी संख्या में भाजपा मंडल नरहरपुर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement