दुर्गुकोंदल । सर्व आदिवासी समाज दुर्गुकोंदल ब्लॉक के संरक्षक एवं बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी कमलसिंह कोराम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव होना है इसकी तैयारी हर पार्टी कर रही है वहीं पार्टी में दावेदारों की लंबी लाइन लगी है जिसको देखते हुए विधानसभा चुनाव 2023 की प्रतिस्पर्धा मुकाबले काफी संघर्ष मय रहेगी वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव हेतु सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी चुनाव मैदान में अपना किस्मत आजमाना चाहते हैं और टिकट की मांग कर रहे हैं श्री कमल सिंह कोराम ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को एवं सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को देश के सभी मान्यता प्राप्त पार्टीयों के द्वारा टिकट नहीं देना चाहिए साथ ही पार्टी हाई कमान को भी इनके बारे में विचार करना चाहिए क्योंकि सभी पार्टियों में कार्यकर्ता वर्षों से काम करते रहते हैं और उन्हें उनके सामने वंचित होना पड़ता है इसके अलावा कर्मचारी अपने जीवन भर अपने सेवा काल में नौकरी करता है जीवन यापन करता है और उसके पश्चात पुनः राजनीति में आकर सेवा करने की बात कहते हैं मगर सेवा काल में किसी प्रकार से समाज एवं क्षेत्र का जन सेवा नहीं करते और न ही सामाजिक धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रमों में किसी प्रकार से मदद नहीं करते इसलिए विधानसभा चुनाव में इन्हें किसी भी पार्टी में टिकट नहीं देना चाहिए।