*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*दो दिन भाईयों की कलाई पर बनेंगे राखियांफोटो!*
इस बार दो दिनों यानी बुधवार एवं गुरुवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा वह अलग बात है कि बुधवार को पूर्णिमा तिथि लगते ही भद्रा नक्षत्र लग जायेगा जो पूरा दिन चलेगा. ऐसी स्थिति में अधिकतर लोग गुरुवार को पूरा दिन राखी बांधना शुभ माना जायेगा.
दो दिनों के इस भाई बहन का पर्व मनाने की तैयारी शुरू हो गई है ऐसा मिष्ठान और राखी की दुकानों पर देखने को मिल रही हैं. राखी पर्व की दुकानों पर राखी के गाने बज रहे हैं जो ग्राहकों को अपने ओर आकर्षित कर रहे हैं.
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना. राखी धागों का त्यौहार. मेरी राखी की डोर कभी होना न कमजोर. मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया आदि गाने बज रहे हैं.