बहिनों के साथ छह साल तक के बच्चों को ही मिल सकेगा प्रवेश-जैन
टीकमगढ़। रक्षाबंधन पर जिला जेल टीकमगढ़ में बंदियों से मिलने के लिए आने वाली बहिनों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इस संबन्ध में जिला जेल अधीक्षक प्रतीक जैन ने कहा है कि आगामी 30 अगस्त 2023 रक्षाबंधन के अवसर पर जिला जेल टीकमगढ़ में परिरुद्ध बंदियों को प्रात: 9 से 03 बजे तक विशेष मुलाकात प्रदाय की जावेगी। मुलाकात हेतु निम्नानुसार निर्देश प्रसारित किए जाते है। बताया गया है कि विशेष मुलाकात हेतु केवल बहिनों तथा उनके साथ आने वाले 6 साल तक के बच्चों को ही प्रवेश दिया जावेगा, अन्य परिजनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मुलाकात की अवधि अधिकतम 10 मिनिट रहेगी। भीड़ बढऩे की स्थिति में समय में परिवर्तन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा है कि मुलाकात पर आने वाली बहिनें अपने साथ स्वयं के आधारकार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लावें, आधारकार्ड न होने पर मुलाकात नहीं दी जावेगी। रक्षाबंधन में लगने वाली सामग्री राखी, हल्दी, कुमकुम, नारियल, रूमाल एवं मिठाई इत्यादि जेल केंटीन पर निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध रहेगी, जिसे बहिनें आवश्यकतानुसार क्रय कर सकेंगी। बाहरी सामग्री को जेल गेट के अंदर नहीं लिया जायगा। बताया गया है कि कोई भी बहिन प्रतिबंधित सामग्री बीड़ी, तम्बाकू, गुटखा एवं इलेक्ट्रिानिक आइटम घड़ी, मोबाईल, हैडफ ोन इत्यादि लेकर जेल गेट पर प्रवेश नहीं करेंगी। प्रतिबंधित सामग्री पाए जाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही संपादित की जावेगी । जेल अधीक्षक, जिला जेल टीकमगढ़ ने बताया कि रक्षाबंधन पर सभी इंतजाम पूरे कर लिये गए हैं।