थाना बुड़ेरा के ग्राम लार में 01 माह पूर्व हुई चोरी का आरोपी मय मशरूका के गिरफ्तार
दिनांक 29/07/23 को फरियादिया श्रीमति शांति पत्नी सुक्का रैकवार उम्र 54 साल निवासी ग्राम लार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर घर की छत से चढकर दिनांक 26/07/23 की रात्रि में सोने चांदी के गहने चोरी कर ले गये हैं के सम्बंध में आवेदन पत्र पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 457,380 ताहि० का अपराध पाये जाने से अपराध क्र० 126/23 धारा 457,380 ताहि0 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया है। दौरान विवेचना मामले के 02 आरोपीगण पूर्व में गिर0 किये जा चुके हैं तथा 02 आरोपियों की गिर0 होना शेष थीं।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ श्री सीताराम ससल्या एसडीओपी महोदय टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बुडेरा रश्मि जैन के नेत्व में आरोपियों की धर पकड़ हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही कर चोरी के आरोपी विवेक उर्फ विक्कू उर्फ विक्रम पिता रज्जू खगार निवासी ग्राम लार को नारायणपुर तिगैला से दस्तयाव किया गया तथा पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी गये हुये माल में से एक सोने का मंगलसूत्र एक कान का टॉक्स एक चाँदी का बिछुआ, एक चांदी की हॉफ पेटी, एक चाँदी की चूडी कुल कीमती करीब 42500/- रू. का मसरुका बरामद किया गया तथा आरोपी को उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय टीकमगढ़ में पेश किया गया है ।
उक्त कथन में थाना प्रभारी बुडेरा उनि रश्मी जैन, पी.आर. 25 अनिल रिछारिया, प्रा. आर. 86 देवेन्द्र सिंह, प्र.आर. 349 विजय वर्मा, आर. 388 शीतल सेन, आर. चालक दीपचंद्र, एम. आर. 664 दीप्ति पठारी सम्मिलित रहे।
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230904_184825-768x1024.jpg)