सिंधिया खेमे से युवा नेता विकास यादव हो सकते हैं भाजपा के उम्मीदवार
स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण करबाने से बड़ा विकास यादव का कद
टीकमगढ़ में इन दिनों ऐसी चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि पार्टी किसे उम्मीदवार बनाएगी तो ऐसे में सिंधिया खेमे से एक नाम उभरकर सामने आता है युवा नेता विकास यादव का जो 16 वर्षों से लगातार क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर संघर्षरत् हैं। विकास यादव कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा हुआ करते थे। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के प्रमुख दावेदारों में सुमार थे। वर्तमान में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के नजदीकी होने के कारण वह भी श्री सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे। विगत माह 5 अगस्त को भाजपा युवा नेता विकास यादव ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के टीकमगढ़ दौरे में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0 श्रीमंत माधवराव सिंधिया के प्रतिमा अनावरण करवाया था उसी समारोह के दौरान दोनों नेताओं ने जिस तरीके से मंच से विकास यादव की पीठ थपथपाते हुए तारीफ की और बाद में श्री सिंधिया बिना पूर्व घोषित कार्यक्रम के विकास यादव के परिजनों का हाल जानने उनके निवास पर पहुँचे, इससे कहीं न कहीं उनकी उम्मीदवारी के साफ संकेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने दिये हैं। विकास यादव एक संघर्षशील युवा नेता के रूप में लोगों के दिलों में अपनी छवि बना चुके हैं उन्होंने रेलवे लाईन, केन्द्रीय विद्यालय, मेडीकल कॉलेज जैसे विकास कार्यों के लिये संघर्ष किया है और वर्तमान में हवाई पट्टी एवं श्री शिवधाम कुण्डेश्वर के विकास के लिये संघर्षरत् हैं। इस प्रकार से उनके द्वारा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर वर्षों से किये जा रहे संघर्ष के कारण वह आमजन की पहली पसंद बन गये। इसके अलावा जातीय समीकरण के आधार पर भी विकास यादव बेहद मजबूत उम्मीदवार हैं। अकेले टीकमगढ़ विधानसभा में तक़रीबन 40 हजार से अधिक मतदाता यादव समाज से आते हैं और जिले में इनकी संख्या ढाई लाख से ऊपर है। ऐसे में यदि भाजपा उन्हें उम्मीदवार बनाती है तो पार्टी एक बार फिर कांग्रेस को पटकनी देने में सफल हो सकते है
Homeसिंधिया खेमे से युवा नेता विकास यादव हो सकते हैं भाजपा के उम्मीदवारस्वर्गीय