मोटे अनाज(श्री अन्न) का प्रयोग करे किसान:जिलाधिकारी!

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*मोटे अनाज(श्री अन्न) का प्रयोग करे किसान:जिलाधिकारी!*

बस्ती आज दिनांक 22.9.2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023-24 के तहत उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल करिकुलम के माध्यम से अध्यापकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण के अवसर पर  जिलाधिकारी- बस्ती श्री आद्रां वामसी आई.ए.एस. एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयदेव सी.एस. ,आई.ए.एस. बस्ती ने नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विष्वविद्यालय ,कुमारगंज ,अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती पर स्थित नाना जी देषमुख सभागार मे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया।
जिलाधिकारी महोदय ने केन्द्र के वैज्ञानिकों को निर्देषित किया कि केन्द्र पर वर्श भर विभिन्न प्रजाति के मोटे अनाजों जैसे सांवा ,कोदो मडुवा,ज्वार आदि का उत्पादन करने हेतु प्रषिक्षण व प्रर्दषन कराने पर बल दिया जिससे बेरोजगार नवयुवक स्वरोजगार के रूप में इसे अपनाकर स्वास्थ्य वृद्वि व आय अर्जित कर सकें। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि परंपरागत फसलों के अपेक्षा मोटे अनाजों में पोषक तत्व ज्यादा होते हैं।  
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने मोटे अनाज की खेती को जनपद में बढावा देने हेतु वैज्ञानिकों को कार्ययोजना बनाकर किसानों को मिलेट क्राप की तकनीक पर प्रषिक्षण व प्रर्दषन आयोजित करे।ं उन्होंने भारतीय कृशि अनुसंधान संस्थान,नई दिल्ली के सहयोग से संचालित काला नमक धान की विभिन्न प्रजातियों के ट्रायल, पाली हाउस, नेट हाउस, मातृवृक्ष फल पौधशाला ,जगरी यूनिट कंापलेक्स, बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं जैविक उत्पादन इकाई (वर्मी कंपोस्ट एवं अजोला यूनिट) का अवलोकन किया व उन्होंने नेट हाउस व फलवृक्ष मातृ पौधषाला में लगी हुई आम,चीकू,षरीफा,सेब,अंजीर,नीबूं,आवला, कटहल,लीची,पपीता आदि की बिभिन्न किस्मों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि इनकी  अधिक से अधिक पौध तैयार कर अध्यापकों के माध्यम से किसानों में पहुचाएं ।
जिलाधिकारी महोदय ने भ्रमण किया और इस केन्द्र द्वारा किसानो के हित में किए जा रहे कार्यो की सराहना की। महोदय ने इण्डो इजराइल फल उत्कृश्टता केन्द्र का भी भ्रमण किया।
केन्द्र के अध्यक्ष डा. एस. एन. सिंह ने अपने सबोधंन मे कहा कि पाली हाउस में बेमौसमी सब्जियों की पौध उपलब्ध हैं। उपनिदेषक कृशि श्री अनिल कुमार ने मोटे अनाजो की महत्ता पर बल दिया ।
केंद्र के वरिश्ठ वैज्ञानिक डा.डी.के.श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि केन्द्र द्वारा जिले की गौषालाओं को निःषुल्क नैपियर घास वितरित की जा रही है व किसानों तक कृषि तकनीकों के पहुंचाने हेतु प्रगतिशील कृषकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिस पर आवश्यक सलाहकारी सेवाएं समय-समय पर दी जा रहीं हैं। कार्यक्रम का संचाालन डॉ. बी.बी सिंह  ने किया । उपनिदेषक कृशि श्री अनिल कुमार ,जिला कृशि अधिकारी मनीश कुमार सिंह ,केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ.प्रेम शंकर, डॉ. बी.बी सिंह ,हरिओम मिश्र ने प्रषिक्षणार्थियाके को तकनीकी जानकारी दी।

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement