चौहान गुट टीम का प्रदर्शन शुरू होते ही थानेदार ने मान ली सभी शर्ते

सैकड़ों की संख्या मे एकजुट व्यापारी नसीराबाद थाने का किया घेराव, एसआई को हटाने की मांग

रायबरेली। चौहान गुट व्यापारियों की समस्याओं के कई निस्तारण व उनकी समस्याओं को अनसुना कर मुकदमा न दर्ज करने को लेकर चौहान गुट टीम के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने एक दिन पूर्व पुलिस कप्तान को नसीराबाद थाने का घेराव/ धरना प्रदर्शन का ज्ञापन देते हुए आज सैकड़ो व्यापारियों के साथ नसीराबाद थाने के अंदर पहुंचे।

जैसे ही धरना प्रदर्शन शुरू हुआ इधर थाना अध्यक्ष द्वारा सम्मान के साथ प्रदेश अध्यक्ष व सम्मानित पदाधिकारियों को कार्यालय के अंदर पूरी घटनाओं से अवगत होते हुए सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सभी का निस्तारण किया गया। जिसके बाद सभी व्यापारियों ने चौहान गुट जिंदाबाद, व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।

Advertisement

प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सैकड़ो व्यापारियों के साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान की टीम नसीराबाद थाने के अंदर पहुंच गयी, जैसे ही धरना प्रदर्शन शुरू हुआ इधर थानेदार ने कार्यालय मे अंदर बुलाकर सम्मान के सभी शर्तो को मानते हुए व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वाशन दिया, इसके साथ ही मुकदमा भी दर्ज करने का आदेश देते हुए तत्काल उसकी कॉपी व्यापारी नेता को सौप दी गयी। सभी व्यापारियों ने खुशी जताते हुए चौहान गुट, व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाएं।

ज्ञात हो कि सब्जी विक्रेता सुनीता बेवल निवासिनी के रास्ते के विवाद का मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण सहित नसीराबाद निवासी टेलर मास्टर समीम की पिटाई बाद दो हफ्ते बाद मामले मे मुकदमा दर्ज किया गया इसके साथ ही कपड़े बनाकर जीवन यापन करने वाली बिन्नावा निवासिनी जहरीन के मामले मे भी कार्यवाही की गयी वही बीते दिनों चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासे का आश्वाशन दिया गया।

सभी व्यापारियों ने ऐसे भ्रष्ट हल्का दरोगा को हटाने की कप्तान साहब से मांग की है। इस प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री सरदार अवतार सिंह मोंगा, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान जिलाध्यक्ष मो0 उमर, महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा यादव, मो0 आरिफ, सरवरी बेगम, आशीष सोनी, अमित, कंचन देवी, राजाराम, इंद्रजीत, यूसुफ खां, मो0 इदरीस, मो0 फारूख खां, मो0 जमील, मो0 अशरफ सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement