झांसी -आज मॉर्डन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, झांसी के अन्तर्गत शार्प साइट आई हॉस्पिटल, झांसी मे वर्ल्ड फार्मेस्सिट डे मनाया गया जिसकी थीम- फार्मासिस्ट स्ट्रेंथनिंग हेल्थ सिस्टम- अंगदान महादान के अन्तर्गत कॉलेज के डी. फार्म और बी. फार्म के छात्र-छात्राओं ने शार्प साईट आई हॉस्पिटल में फ्री आई चेकआप कैम्प में सहयोग कर अपनी आँखों की जाँच करायी।डॉ पराग सावल ने आँखों की सुरक्षा तथा देख-भाल से सम्बधिंत नियम विस्तार पूर्वक समझाये साथ ही उन्होने संस्था के फार्मेसी विभाग द्वारा चिकित्सा क्षेत्र मे फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका तथा सहयोग को सराहनीय बताया।
इस अवसर पर मॉडर्न कॉलेज ऑफ फार्मेसी, झांसी के चैयरपर्सन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, श्रीमती शान्ति विश्वनाथन, चेयरमैन डॉ. रोहिन विश्वनाथन, श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अपूर्व शुक्ला, श्रीमती रत्ना शुक्ला एंव फार्मेसी विभाग के श्री वसीम अहमद खान, श्रीमती अर्चना लिटोरिया, श्री अवनीश पटेरिया, मिस वर्षा यादव , श्रीमती साक्षी ओझा़, मो. शोएब खान, डॉ. मनीष पैजवार, दीपक प्रजापति, आदित्य राय, प्रखर तिवारी आदि उपस्थित रहे।अन्त मे प्राचार्य डॉ. ईशब कुमार द्वारा शार्प साइट आई हॉस्पिटल की समस्त टीम को धन्यवाद एंव अभार प्रदान किया गया।