123 मरीजो का किया गया चिकित्सीय परीक्षण एवं दी गई मुफ्त में दवाएं

ओबरा (सोनभद्र)। सामाजिक संस्था सोनांचल सेवा मंच द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक मेडिकल कैंप का आयोजन नवजीवन हॉस्पिटल, चोपन रोड ओबरा में किया गया। मेडिकल कैंप का शुभारंभ नगर पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती चांदनी देवी द्वारा किया गया।

आए हुए सभी मरीजों का वजन, बीपी परिक्षण किया गया। इस कैंप में दंत रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग एवं जनरल बीमारियों का इलाज किया गया एवं दवाएं मुफ्त में वितरण किया गया। कैंप में डॉक्टर अनिल शर्मा, डॉक्टर आर0सी0 मौर्य, डॉ त्रिपुरारी शंकर पांडे ने अपनी सेवाएं अर्पित की।

मंच के संयोजक अशोक कुमार यादव एवं अध्यक्ष सुशील कुमार कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंच समय-समय पर बदलते मौसम के अनुसार एवं जरूरतमंदों को नजर में रखते हुए मेडिकल कैंप का आयोजन कराया गया तथा जरूरतमंदों स्वास्थ्य चिकित्सा मुहैया कराया गया।

Advertisement

कैंप में आए हुए मरीज दवाएं प्राप्त करके संस्था एवं चिकित्सकों का धन्यवाद कर रहे थे । मेडिकल कैंप में गण मान्य व्यक्तियों में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमान उमाशंकर, योग गुरु धनराज सिंह, जयशंकर भारद्वाज, शिशु शिक्षा निकेतन के प्रबंधक आलोक भाटिया, रमाशंकर द्विवेदी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

कैंप को सफल बनाने में सोनांचल सेवा मंच के महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा, महासचिव श्रीमती सरिता सिंह, पुष्पा दुबे, सुषमा कुशवाहा, निर्मला भटनागर,सुधा, गीता, अनूप सेठ, प्रेम शंकर वर्मा, नरसिंह त्रिपाठी, विजय विश्वकर्मा, शमशेर खान, तनवीर आलम, जगत प्रकाश सक्सेना, संजय अग्रहरी, देवास घटक, कुलदीप अग्रवाल, वीरेंद्र गर्ग, वीरेंद्र यादव, पवन पटेल के साथ-साथ मंच के सभी कार्यकर्ताओं के साथ साथ ओबरा के मेडिकल स्टोरों का अमूल्य योगदान रहा।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement