सोनभद्र। ‘स्वच्छता एक संस्कार है और आत्मिक अनुशासन हैं।’ इस उक्ति को चरितार्थ करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रविवार को डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल परासी में ‘स्वच्छांजलि’ कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षण एवं
शिक्षणेतर कर्मचारियों, एन.सी.सी. कैडेटों एवं आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा न केवल विद्यालय परिसर की साफ़-सफ़ाई की गई बल्कि काॅलोनी परिसर स्थित
बैंक, पोस्ट ऑफिस, शाॅपिंग सेंटर एवं परियोजना चिकित्सालय परिसर की साफ़-सफ़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक – शिक्षिकाओं के निर्देशन में ककरी काॅलोनी परिसर स्थित अधिकारी मनोरंजनालय से प्रारंभ होकर श्रमिक मनोरंजनालय होते हुए वापस विद्यालय प्रवेश
द्वार तक प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को जागरूक बनाया एवं साफ़-सफ़ाई से सम्बन्धित नारों के द्वारा लोगों को स्वच्छता के महत्त्व का संदेश दिया। बच्चे इस कार्य में अत्यन्त उत्साहित एवं प्रफुल्लित दिखे।
प्रभात फेरी और स्वच्छता कार्यक्रमों की शुरूआत करते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुष्पांजलि साहू ने विद्यार्थियों को न केवल साफ़-सफ़ाई का महत्त्व बताया
बल्कि उन्हें पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए भारत सरकार के इस ‘स्वच्छता अभियान’ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षण एवं शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहें।