रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को मनोरंजनालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती एवं हिण्डाल्को पुस्तकालय की स्थापना दिवस पूरे श्रद्धा के साथ मनाया गया। रंगबिरंगे फूलों से सुसज्जित मनोरंजनालय हॉल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलुमिना प्लांट प्रमुख एन.एन. राय एवं विशिष्ठ अतिथि रिडक्शन प्लांट हेड जे.पी. नायक ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर तथा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मनोरंजनालय प्रभारी वेद प्रकाश ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला और हिण्डाल्को पुस्तकालय, वाचनालय, प्राकृतिक चिकित्सालय और खिलाड़ियों की उपलब्धियों की जानकारी साँझा की। मुख्य अतिथि श्री राय एवं श्री नायक ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्श आज भी प्रासंगिक है और हम सभी को इन महापुरुषों के दिखाएं रास्ते का सदैव अनुशरण करना चाहिये। कार्यक्रम में भजन गायक उदय मिश्रा ने अपने सुमधुर भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं वरिष्ठ अधिकारी राजीव झुनझुनवाला, कर्नल (से.नि.) संजीव खन्ना सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मान्यताप्राप्त श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर गांधी जी व शास्त्री जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में एस.के. ब्रह्मचारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।