रेणुकूट (सोनभद्र)। अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल एवं आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एबीआईसी में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत विद्यार्थियों द्वारा एक प्रभात फेरी निकालकर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान पर निबन्ध लेखन तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग में लगभग 150 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में एबीपीएस के विद्यार्थियों द्वारा बापू जी का लोक प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए के साथ ही साथ रघुपति राघव राजा राम, हे राम हे राम, जग में साँचों तेरे नाम, ठुमक चलत रामचंद्र इत्यादि भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर गाँधीजी की उदारता पर आधारित एक एकांकी का सफल मंचन भी किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में एबीपीएस की प्रधानाचार्या श्रीमती स्मिता साही व उपप्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा वैष्णव तथा एबीआईसी के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल एवं उप प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने अपने-अपने विद्यालयों में गाँधीजी व शास्त्रीजी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न होने वाले इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।