सोनभद्र। एन.सी.एल ककरी परियोजना के आवासीय परिषद में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर ककरी में मंगलवार को वंदना सभा में विद्यालय के व्यवस्थापक राजदीप सिंह तथा सह व्यवस्थापक एवं बी.एम.एस के क्षेत्रीय महामंत्री मनोज कुमार सिंह और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार द्विवेदी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर पुष्पार्चन किया I
मां की वंदना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराया तथा बताया कि विद्यालय के भैया सिलांस और बहन अनुष्का ने विज्ञान प्रदर्श में प्रथम स्थान एवं बहन आस्था दुबे ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया साथ ही साथ विद्यालय की आचार्या बहन स्वस्ति पांडे ने संस्कृति पत्रवाचन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया I
उक्त प्रतियोगिता “ज्ञान विज्ञान मेला” के नाम से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विवेकानंद नगर सुल्तानपुर में आयोजित की गई थी।जिसमें प्रशासनिक दृष्टि से 49 जिलों के भैया -बहनों एवं आचार्य बंधु भगिनी ने प्रतिभाग किया था I
ज्ञातव्य हो कि उक्त प्रतियोगिता के पहले जिले स्तर पर फिर प्रान्त स्तर पर जिसमें 12 जिले होते हैं, उसके बाद क्षेत्र स्तर पर जिसमें 49 जिले होते हैं। विद्यालय के व्यवस्थापक एवं सह व्यवस्थापक तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से विजेता भैया-बहनों तथा आचार्या बहन को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके साथ में ज्ञान विज्ञान की प्रशिक्षिका बहन अंजना तिवारी को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के व्यवस्थापक एवं सह व्यवस्थापक ने सभी भैया-बहनों को शुभकामनाएं प्रदान की तथा प्रधानाचार्य ने आये हुए अतिथियों का विद्यालय परिवार की तरफ से आभार ज्ञापित किया।