रेणुकूट(सोनभद्र)। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर हिण्डाल्को, रेणुकूट में मिताली क्लब द्वारा इस वर्ष भी शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का पूजन महोत्सव हिण्डाल्को प्रबन्धन के सहयोग से पूरे भक्तिभाव से आयोजित किया जा रहा है। पण्डाल में मां दुर्गा की सुन्दर प्रतिमा के साथ-साथ लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश एवं कार्तिकेय की प्रतिमायें स्थापित की गई है। शुक्रवार दिनांक 20 अक्टूबर को शष्टी के अवसर पर मां दुर्गा की प्राणप्रतिष्ठा के साथ हिण्डाल्को में दुर्गापूजनोत्सव का आगाज हो गया। मुख्य अतिथि, हिण्डाल्को के मुखिया एन नागेश, श्रीमती लक्ष्मी नागेश, विशिष्ट अतिथि क्लस्टर एचआर हेड जसबीर सिंह, श्रीमती सीमा सिंह, रिडक्शन प्लांट हेड जेपी नायक, अल्युमिना हेड एनएन राय, श्रीमती पूनम राय, उपज़िलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय, वित्त एवं वाणिज्य प्रमुख उज्जल केश, डॉ भास्कर दत्ता, राजीव झुनझुनवाला, कर्नल संदीप खन्ना, मिताली क्लब के अध्यक्ष तापस चैधरी, सचिव सोमेन मन्ना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं मिताली परिवार के सदस्यों ने पूरे श्रद्धा के साथ मां की आरती व पूजन करके दुर्गोत्सव का शुभारंभ किया।
रेणुकूटवासियों एवं हिण्डाल्को परिवार को दुर्गापूजा, नवरात्रि एवं दशहरा की शुभकामनायें देते हुए मुख्य अतिथि एन नागेश ने मिताली क्लब के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि मिताली क्लब अपनी परंपराओं का निर्वहन करते हुए दुर्गापूजनोत्सव का आयोजन किया है। उन्होंने जनमानस हेतु मंगल कामना और संस्थान की प्रगति एवं देश में शांति व समृद्धि की प्रार्थना करते हुए आशा व्यक्त किया कि शक्ति स्वरूपा मां की अनुकंपा हम सभी पर बनी रहेगी। इस अवसर पर मिताली परिवार के बच्चों ने बहुत ही आकर्षक महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया जिसका संचालन श्रीमती गीति केश ने किया। प्रारम्भ में मिताली क्लब के अध्यक्ष तापस चैधरी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए दुर्गा पूजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पांच दिनों तक चलने वाले पूजनोत्वस के विभिन्न आयोजनों के बारे में जानकारी दी। अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।