*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान निर्धारित मापदंड का उल्लंघन कर तेज आवाज में साउंड सिस्टम (DJ) बजाने के मामले में डी0जे0 संचालक व आयोजक के विरुद्ध दर्ज किया गया मुकदमा!*
थानाध्यक्ष लालगंज श्री जितेंन्द्र सिंह द्वारा दिनांक 30.10.2023 को समय 21.00 बजे ग्राम सोहिला (लालगंज महादेवा मार्ग) में उ0प्र0 शासन लखनऊ के ध्वनि विस्तारक यंत्रो (लाउडस्पीकर/डी0जे0) के नियमों का उल्लघन करने पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 295/2023 धारा 269/ 270/ 278/ 290/ 188 आईपीसी व 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986, तथा 5/6 ध्वनि प्रदूषण (नियमन व नियंत्रण) नियम 2000 से संबंधित 1. डी0जे0 संचालक- रूद्रा डी0जे0 प्रोपराईटर अनिल शर्मा पुत्र रामहित उर्फ हितई सा0 रौता शुक्ल थाना लालगंज जनपद बस्ती 2. आयोजक चन्द्रभान चौधरी उर्फ सोनू पुत्र राम जनक चौधरी सा0 सजहरा थाना लालगंज जनपद बस्ती 3. सृष्टि डी0जे0 बरहुआ प्रोपराईटर राम चन्द्र गुप्ता पुत्र सीताराम सा0 बरहुआ थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती 4.आयोजक श्री शिवशंकर शुक्ला पुत्र वंशराज शुक्ल सा0 फैलवा थाना लालगंज जनपद बस्ती के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी का विवरण-*
1-पिकअप UP51BT2065 जिसपर डी0जे0 सम्बन्धी सामग्री- डी0जे0 साउण्ड-8, ट्यूटर-40, एस0आर0पी0 लाईट-3, डी0जे0 लाईट-13, एम्पलीफायर-6, डी0जे0 मिक्सर-1, स्टेपलाईजर-2, जनरेटर-स्वराज कम्पनी 01 व स्वराज शक्ति कम्पनी का-01 वाहन चालक- अजीत कुमार पुत्र अवधराज सा0 अगया थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
2-वाहन टाटा 407 बिना नं0 प्लेट, विना चेचिस व इंजन नं0 का जिसपर डी0जे0 सम्बन्धी सामग्री- साउण्ड-16, ट्यूटर-36, एस0आर0पी0 लाईट-3, डी0जे0लाईट-18, एम्पलीफायर-10, साउण्ड मिक्सर-1, स्टेपलाईजर-3 वाहन चालक- नईम अली पुत्र मंसफ अली सा0 बखीरा थाना बखीरा जनपद संतकबीर नगर।