मेदिनीनगर, पलामू (झारखंड)।मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण 2024 के तहत जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने हरी झंडी दिखाकर तीन मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया।
इन रथों के माध्यम से 9 दिसंबर तक चलने वाले मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण के तहत किये जाने वाले कार्यों, नये वोटरों का नाम सूची में जोड़ने,मतदाता सूची में सुधार, मृत मतदाता का नाम विलोपित करने सहित अन्य जानकारी दी जायेगी।पलामू जिला अंतर्गत मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने,मतदान में भाग लेने, युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये प्रेरित करने के लिए स्वीप अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रीति किस्कु,सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी,सीओ चैनपुर समेत अन्य उपस्थित रहे।
जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304