*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*मिशन शक्ति फेज-04 के तहत जनपद बस्ती के थाना परसरामपुर एण्टी रोमियो टीम द्वारा विद्यालय में गोष्ठी कर स्कूली छात्राओं को किया गया जागरूक!*
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत आज दिनांक 09.11.2023 को म0आ0 प्रगति मिश्रा व म0आ0 शालिनी शुक्ला द्वारा एसआरएस स्कूल बेरता थाना परसरामपुर जनपद बस्ती में मिशन शक्ति फेज- 4 कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं/छात्राओं को सम्मेलन के माध्यम से भारत सरकार व उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदत्त महिला कल्याण व सुरक्षा सम्बन्धी योजनाओं व कानून की जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा आप से मोबाइल मांग कर इमरजेंसी काल के नाम पर कुछ कहा जाता है, तो कभी भी ऐसे व्यक्ति पर पूर्ण रूप से भरोसा न करें। जरूरी होने पर किसी घर के बड़े का नम्बर दें, अथवा उक्त व्यक्ति की पूरी जानकारी करने के उपरान्त ही अपना नम्बर शेयर करें, जिससे किसी भी प्रकार के अपराध व प्रताड़ना से बचा जा सके। महिला आरक्षी द्वारा इस सम्बन्ध में बच्चियों से सवाल जवाब भी किया गया, उन्हें गुड टच, बैड टच के बारे में भी बताया गया। बच्चियों को मानसिक व सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर होने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे -1090 वीमेन पावर लाइन,1076- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा थाने के विभिन्न सी0यू0जी0 नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा सभी को अपराध के प्रति आवाज उठाने, अपने अधिकारों की जानकारी रखने व आसपास महिलाओं/बालकों के प्रति हो रहे अत्याचार के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया।