भतीजे के चाचा ने लगाऐ विधायक राकेश गिरी पर मानसिक प्रढतातिना करने का आरोप ।
टीकमगढ़ । , कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला के निवास पर एक प्रेस वार्ता में विधायक राकेश गिरी का नवीन भवन (जो गणेशपुरम कॉलोनी टीकमगढ़ में स्थित है) निर्माण का कार्य दुर्गा दीक्षित की फर्म ओम कस्ट्रटेक्शन कंपनी के नाम पर लिया गया था। उक्त कार्य को दुर्गा दीक्षित ने विधायक राकेश गिरी के कहने पर मेरे पुत्र ज्ञानेन्द्र दीक्षित निवासी छिदारी तहसील खरगापुर, जिला टीकमगढ़ को पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर लगभग 2 वर्ष पूर्व दिया था। वर्तमान में उक्त कंपनी को शासन द्वारा ब्लैक लिस्टेड़ किया जा चुका है। उक्त कार्य को जल्दी पूरा करने का विधायक राकेश गिरी द्वारा दबाव बनाने पर मेरे पुत्र द्वारा अपनी सारी जमा पूंजी खर्च कर बाजार से कार्य पूरा करने के लिए करोड़ो रूपये का बिल्डिंग मटैरियल अपनी क्रेडिट पर बाजार से उधार लिया था। आज भी मेरे पुत्र द्वारा निर्माणाधीन मकान पर मंगाई गई 46 क्विंटल सरिया, 2 ट्रक कानपुरी गुम्मा, 2 मिक्चर मशीन 7 लाख की सैटरिंग का सामान 2 डम्फर गिट्टी, 2 डम्फर बजरी रखी हुई है। मेरे पुत्र द्वारा जब भी निर्माण कार्य कराने के रूपये मांगे गए तो पहले झूठा आश्वासन देकर समय निकालते रहे बाद में जब मेरा बेटा करोड़ों रूपये के कर्ज में आ गया तब श्री राकेश गिरी व उनके भाई यशराज गिरी उर्फ गोलू द्वारा रूपये देने से साफ इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी गई। जिससे मेरा पुत्र माह दिसंबर 2022 में अत्यधिक मानसिक परेशानी और दहशत में आ गया । राकेश गिरी व उनके भाई यशराज गिरी उर्फ गोलू द्वारा अपने आदमियों से संदेश एवं धमकी भेजकर मेरे पुत्र को अपने घर बुलाया वहां पर भी मेरे बेटे को अनेक प्रकार से प्रताड़ित कर धमकियां दी गई जिससे वह सदमे से उबर नहीं पाया और दिनांक 30 दिसंबर 2022 को उसकी मृत्यु हो गई।
आरोप लगते हुए राकेश गिरी व उनके भाई यशराज गिरी उर्फ गोलू ही मेरे । पुत्र की मृत्यु के लिए जिम्मेदार है। इन पर अविलंब सख्त कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक को सोपा ज्ञापन