प्रयागराज


चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के ₹117,180/- नकद बरामद

थाना जार्ज टाउन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 268/2023 धारा 454/380 भा0द0वि0 का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आए 02 अभियुक्तों 1. राजेश विश्वकर्मा उर्फ बब्लू पुत्र स्व0 भरत विश्वकर्मा निवासी ग्राम टेंगराही थाना पडरी जनपद मिर्जापुर व 2. उमेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र मेवा लाल विश्वकर्मा निवासी जगन्नाथपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को दिनांक-18.11.2023 को संजय नगर, अल्लापुर थाना क्षेत्र जार्जटाउन से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के ₹117,180/- नकद बरामद किए गए। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी की गई। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

  1. राजेश विश्वकर्मा उर्फ बब्लू पुत्र स्व0 भरत विश्वकर्मा निवासी ग्राम टेंगराही थाना पडरी जनपद मिर्जापुर, उम्र करीब 42 वर्ष ।
  2. उमेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र मेवा लाल विश्वकर्मा निवासी जगन्नाथपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ, उम्र करीब 37 वर्ष ।

सम्बन्धित अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 268/2023 धारा 454/380/411 भा0द0वि0 थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।

बरामदगी का विवरणः
चोरी के ₹117,180/- नकद ।

गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः

  1. उ0नि0 राजीव कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. उ0नि0 प्रदीप कुमार, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. उ0नि0 आशुतोष सिंह, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. उ0नि0 अवधेश सोनी, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  5. का0 नन्द किशोर, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  6. का0 अजय कुमार, थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।