फिर एक अंतिम संस्कार, चौहान गुट ने करवाया 105 वें लावारिस शव का दाह संस्कार

चौहान गुट जो कहता है वह करके दिखाता है- जीसी सिंह चौहान व टीम ने इलेक्ट्रिक मशीन की मांग के लिए मंडला आयुक्त को सौपा ज्ञापन

रायबरेली। (एसके सोनी) जनपद में लावारिस शवों को लगातार चौहान गुट द्वारा गोद लेकर जलवाने का का सिलसिला जारी है, लालगंज थाना क्षेत्र मे फिर एक अज्ञात युवक मिला जिसका इलाज के बाद मौत हो गयी उस लावारिस शव को पुलिस ने पीएम के बाद दो दिन परिजनों का इंतजार किया जब कोई शव का वारिस नही आया तो लिखित रूप से उसे चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष को सूचना दी गयी। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लालगंज पुलिस ने लिखित तौर पर सीपी न. 192632036 का० पंकज व महिला का. निकिता पाल पीएन न.212631320 PMno- 1168/23 की मौजूदगी मे चौहान गुट टीम की सुपुर्दगी मे सौप दिया गया। जिसे विधि विधान से चौहान गुट ने उसका मुंशीगंज मे अंतिम संस्कार करवाया। अब तक 105 लावारिस शवों का चौहान गुट दाह संस्कार करवा चुका है। वही हाल ही मे 100 लावारिस शवों का दाह संस्कार व विसर्जन बाद उनका तेरहवीं संस्कार भी किया जा चुका। जनपद ही नहीं प्रदेश भर में अब चौहान गुट गरीबों का मसीहा बन चुका है, जिसकी चारों ओर सराहना भी हो रही है, वही जगह जगह इस कार्य के लिए चौहान गुट को सम्मानित भी किया जा रहा है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मो उमर संगठन मंत्री मो आरिफ, संदीप पाठक, इम्तियाज खान, वसीम खान सहित अन्य मौजूद रहे।

शव दाह ग्रह मे इलेक्ट्रिक मशीन की मंडला आयुक्त से मांग, सौपा ज्ञापन

Advertisement

प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि मंडला आयुक्त के रायबरेली दौरे पर पहुंचने के बाद आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान एवं उनकी टीम ने लावारिस शव को जलाने के लिए एक इलेक्ट्रिक मशीन की मांग की है, जिसके लिए एक ज्ञापन टीम द्वारा सौपा गया, इलेक्ट्रिक मशीन लगने से लकड़ी का खर्च बचेगा वही वही आम जन मानस को भी इसका लाभ मिलेगा साथ ही प्रदूषण से भी निजात मिलेगी।

.blockspare-cb1d7a25-dfde-4 .blockspare-slider-wrap span:before{color:#000}.blockspare-cb1d7a25-dfde-4 .blockspare-slider-wrap ul li button{color:#000}.blockspare-cb1d7a25-dfde-4 .blockspare-slider-wrap .slick-slider .slick-dots > li button{background-color:#000}.blockspare-cb1d7a25-dfde-4 .blockspare-slider-wrap .blockspare-gallery-figure img{border-radius:0px}.blockspare-cb1d7a25-dfde-4 .slick-slider .slick-arrow:after{background-color:#fff}.blockspare-cb1d7a25-dfde-4 .blockspare-slider-wrap{margin-top:30px;margin-right:0px;margin-bottom:30px;margin-left:0px}

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement