खेल स्पर्धा के माध्यम से देश को मिलेंगे मेधावी खिलाड़ी ( सांसद रीता बहुगुणा जोशी)
छः दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का हुआ जोरदार शुभारंभ
स्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों ने दिखाया जोश
नवंबर प्रयागराज,21 नवंबर से लेकर 26 नवंबर 2023 तक चलने वाली 6 दिवसीय इलाहाबाद लोकसभा सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन का शुभारंभ आर्य कन्या इंटर कॉलेज चौराहे से सांसद रीता बहुगुणा जोशी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं ने रैली निकाल कर किया जिसमें सांसद प्रो जोशी रैली में स्वयं सम्मिलित रहीं। इस स्पर्धा में शामिल होने के लिए विभिन्न स्कूल के प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा एक ओपन जीप पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल रहे जो युवाओं का अभिवादन रास्ते भर करते रहे। यह रैली आर्य कन्या डिग्री कॉलेज से शुभारंभ होकर सती शाह चौराहे से होते हुए के एन काटजू इंटर कॉलेज की प्रांगण में पहुंची जहां पर सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी एवं प्रयागराज के यशस्वी महापौर गणेश केसरवानी ने तिरंगा गुब्बारों के समूह को आकाश में उड़ा कर खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने खेल स्पर्धा में भाग लेने आए सभी प्रतिभागियों एवं छात्र छात्राओं एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है जिससे युवाओं में खेल के प्रति आकर्षण पैदा हो और आने वाले समय में देश के लिए मेधावी खिलाड़ी तैयार हो सके जिससे कि हमारे देश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल की दुनिया में भारत का नाम रोशन कर सके और आगे कहा कि हमारे देश की मिट्टी में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे निखारने की आवश्यकता है और इस स्पर्धा के माध्यम से हमारी सरकार खिलाड़ियों का भविष्य निखारेगी की और खेल की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य करेगी। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की मंशा है कि खेलो इंडिया के तहत खेल की स्पर्धा गांव तक पहुंचाई जाए।सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना व उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है।जिससे आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके। आप लोग भी देख रहे है कि 2019 से लेकर 2023 तक आज प्रतियोगिता में युवाओं का रुझान बढ़ा है।
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले एक दशक में भारत ने खेल की दुनिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जहां मेडल की संख्या आज अच्छी खासी वृद्धि हुई है वही एशियाड खेलों में भी हमारे खिलाड़ियों ने हर वर्ग के खेल में कीर्तिमान स्थापित किए हैं
सांसद खेल स्पर्धा में 147 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 16 से 25 वर्ष के आयु के युवाओं के लिए खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया है। प्रथम दिन शहर दक्षिणी विधानसभा में सांसद खेल स्पर्धा प्रयागराज महानगर में दो स्थानों पर आयोजित हुई जिसमे प्रथम डॉक्टर के एन काटजू इंटर कॉलेज, कीडगंज तथा द्वितीय यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज, नैनी के मैदान के प्रांगण में खो खो, वॉलीबॉल,कबड्डी खेल खेले गए। जिसमे डा के एन काटजू मैदान में खो खो में बालिका वर्ग में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया (इविंग क्रिश्चियन कॉलेज प्रयागराज विमेंस विंग) ने जीत हासिल करी तो वहीं आर्य कन्या इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रही। डा के एन काटजू मैदान में वॉली बाल में बालक वर्ग की 3 टीमों ने भाग लिया जिसमें के पी इंटर कॉलेज प्रयागराज रहा वहीं द्वितीय स्थान पर राजकीय इण्टर कॉलेज रहा। कबड्डी स्पर्धा में बालिका वर्ग की 7 टीमों ने भाग लिया वहीं बालक वर्ग की 11टीमों ने प्रतिभाग किया। स्पर्धा में कबड्डी बालिका वर्ग में के पी इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान पर डी ए वी ग्राउंड मीरापुर रहीं। कबड्डी स्पर्धा के बालक वर्ग में सेवा समिति विद्या मंदिर प्रयागराज ने जीत हासिल किया तथा द्वितीय स्थान पर के पी इंटर कॉलेज प्रयागराज रही। वहीं शहर दक्षिणी के द्वितीय चरण में सांसद खेल स्पर्धा जो यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में संपन्न हुई जिसमें बालक वाली बाल में 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें ध्रुव अकादमी प्रथम रही वहीं यू सी ई आर द्वितीय स्थान पर रही। वहीं खो खो में बालिका वर्ग की 4 टीमों ने भाग लिया जिसमें यू सी ई आर प्रथम तथा यू आई टी द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी में बालक वर्ग की 10 टीमों ने तथा बालिका वर्ग में 4 टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग में यू सी ई आर प्रथम तथा यू आई एम दूसरे स्थान पर रहे वहीं बालिका वर्ग में जे आर पी इंटर कॉलेज प्रथम तथा यू आई एम दूसरे स्थान पर रही।
आयोजन का सफल संचालन श्रीमती रंजना त्रिपाठी ने किया
इस अवसर पर प्रयागराज के यशस्वी महापौर गणेश केसवानी आर्य कन्या इंटर एवं डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पंकज जायसवाल के साथ महानगर भाजपा के पदाधिकारीगण, पार्षद किरन जायसवाल, पार्षद मुकेश कसेरा, पार्षद आकाश सोनकर पार्षद सुनीता चोपड़ा पार्षद नीरज गुप्ता पार्षद रूद्र सेन जायसवाल, संत प्रसाद पाण्डेय राजेश त्रिपाठी राजेश केसरवानी, विजय पुरस्वानी मनु कक्कड़, गिरीजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, आदि सकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह जनकारी सांसद मीडिया प्रभारी मनु कक्कड़ एवं महानगर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने संयुक्त रूप से दी।