आर्य कन्या रोड के व्यापारी एवं नागरिकों ने चौड़ीकरण को लेकर महापौर को सौपा ज्ञापन
प्रयागराज का विकास और आम नागरिकों के हितों का ध्यान भी रखा जाएगा (महापौर गणेश केसरवानी)
22 नवंबर प्रयागराज, चौड़ीकरण को लेकर आर्य कन्या रोड के व्यापारी एवं नागरिकों ने महापौर गणेश केसरवानी जी को उनके कैंप कार्यालय कीडगंज में आर्य कन्या रोड से लेकर गऊघाट पुराने यमुना ब्रिज तक किए जा रहे चौड़ीकरण की माप को लेकर असंतोष जताया और कहा कि जिस प्रकार से चौड़ीकरण किया जा रहा है ऐसे में इस क्षेत्र के कई मकान और कई दुकान समाप्त हो जाएंगे और व्यापारी सड़क पर आ जाएगा उन्होंने कहा कि अब यह मार्ग एकल मार्ग है जो अब जीटी मार्ग नहीं रह गया है और नए पुल बनने से अब ट्रैकों की आवाजाही यहां पर न के बराबर होती है ऐसे में जीटी रोड के नाम पर चौड़ीकरण का कार्य न किया जाए जिससे कि लोग बेघर ना हो सके ज्ञापन लेते हुए
महापौर गणेश केसरवानी ने ( पी डी ए )के वी. सी को निर्देशित किया कि व्यापारियों के साथ बैठक करके उनकी बातों को सुने और उनके हितों का ध्यान रख कर कार्य करें और व्यापारियों से कहा कि प्रयागराज का विकास भी होगा और आप सबके हितों का ध्यान भी रखा जाएगा
इस अवसर पर पार्षद नीरज गुप्ता, विवेक अग्रवाल, राजेश केसरवानी, श्रीनाथ केसरवानी, अमित कुमार ,रजत जायसवाल, वीरेन्द्र जायसवाल ,अखिलेश जायसवाल, संदीप लोहिया अखिलेश जायसवाल एवं क्षेत्र के सैकड़ो व्यापारी रहे