–शाम तक 50% मतदान हुआ, कल भी होगा मतदान
लालगंज, रायबरेली। मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली मे एनपीस रद्द करो और पुरानी पेंशन लागू करो की मांग को लेकर जे एफ़ आर ओ पी एस और एनएफ़आईआर के आवाहन पर हड़ताल कराने के संबंध मे कर्मचारियों का विचार हाँ या ना मे जानने के लिए दो दिवसीय गुप्त मतदान किया जा रहा है।
प्रथम दिन ही कर्मचारियों में गुप्त मतदान के लिए काफ़ी उत्साह देखा गया I कर्मचारियों के मन में एनपीएस के लिए आक्रोश देखा गया और पुरानी पेंशन की मांग को लेकर हड़ताल के रास्ते पर जाने के लिए जबरदस्त उत्साह देखा गया।
बताते चले की इसके पहले भी 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में लाखों कर्मचारी अपनी हक़ के लिए आवाज़ बुलंद करने पहुचे थे और वही से घोषणा हुई थी की अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हड़ताल किया जायेगा उसके बाद पूरे देश भर में कर्मचारियों की राय जानने के लिए एनपीएस रद्द करने एवं ओपीएस लागू करवाने के लिए कर्मचारियों के विचार हाँ या न में जानने के लिए गुप्त मतदान का किया गया।
इसमें भाग लेने के लिए कारखाने के गेट नंबर – 2 पर कर्मचारियों की भीड़ उमड़ पड़ी और भारी संख्या में पुरानी पेंशन लागू करवाने के लिए गुप्त मतदान में भाग लिया I
इस अवसर पर आर.सी.अफ़.मैन्स कांग्रेस के महासचिव नैब सिंह ने बातया की देश भर के कर्मचारियों की उम्मीद इस मतदान पर टिकी है और हमारे यहां के कर्मचारी भी जोश के साथ इस मतदान में भाग ले रहे है इस उम्मीद के साथ की पुरानी पेंशन लागू हो और एनपीएस रद्द हो।
वही पोलिंग अधिकारी रोहित रंजन ने बातया की आज शाम तक लगभग 50% कर्मचारियों ने मतदान कर दिया है और कल ग़ुरूवार को भी मतदान कराया जा रहा है I इसलिए त्यौहार की सीजन के बाबजूद भी इस मतदान में भाग लेने के लिए कर्मचारी अपने घर से जल्दी आ रहे और मतदान कर रहे है क्योंकि ये मतदान हमारे बुढ़ापे का एक मात्र सहारा पुरानी पेंशन के लिए है जो अब हमें इससे कम कुछ मंजूर नहीं इसलिए एनपीएस को रद्द कराने के लिए वोटिंग में भाग ले रहे है।
वही कर्मचारी मतदाता अतेश पाल और रामप्रवेश ने अपनी कहा की हड़ताल होनी चाहिए क्योंकि जिस तरह से हमलोग रेल सेवा में आये है पूरी जिंदगी सेवा देंगे युवा है और उम्र बीत जाएंगी तो बुढ़ापे के लिए सिर्फ व सिर्फ पेंशन चाहिए वो भी पुरानी पेंशन इसलिए हमलोग बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे है।
ज्ञात हो की कारखाने में युवाओं की संख्या लगभग 80% है और अधिकतर एनपीस से पीड़ित है इसलिए इसे खत्म करने के लिए वोट कर रहे है।इस अवसर पर मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, कोसाध्यक्ष संतोष कुमार, मनोज साहू, मो.एहसान, भगवान सहाय मीणा, मनोज यादव,अब्दुल कादिर, आशीष यादव , सोमबीर मलिक, राजेश मीना, आदि पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता ने मतदान कराने में सहयोग दिया।
रिपोर्ट@मो0 परवेज