आगामी लोकसभा के चुनाव में ऐतिहासिक जीत होगी भाजपा की ( राजेंद्र मिश्रा)
5 दिसंबर से 20 दिसंबर तक होगी भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा
भाजपा महानगर कार्यालय सिविल लाइन में आगामी कार्यक्रम को लेकर एक बृहद बैठक आयोजित की गई इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की प्रचंड विजय की बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी 2024 में होने वाली लोकसभा के चुनाव को लेकर हमें अब तैयार रहना होगा और इसके लिए वोटर महा चेतना अभियान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा नए मतदाता जोड़ना होगा संगठन का विस्तार करना होगा और मान की बात को बूथ स्तर तक हमें सफल बनाना होगा और कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान की विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा का कमल खिलाकर आगामी लोकसभा के चुनाव में भाजपा को जीतने की गारंटी दे दी है और निश्चित रूप से आगामी लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी और प्रयागराज की दोनों सीटों पर हम विजय हासिल करेंगे उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 5 दिसंबर से करने जा रही है इस आयोजन के अंतर्गत हमें केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौड़ एवं महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि आज पूरा देश मोदीमय में हो चुका है और आगामी लोकसभा के चुनाव में मोदी सरकार हैट्रिक मारेगी
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 5 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जाएगी और यह यात्रा मंडल स्तर पर मंडल के चुनिंदा दो स्थानों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन खड़ी होगी और वहां पर भाजपा सरकार की योजनाओं को लेकर कैंप लगाया जाएगा इसके साथ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क दवा वितरण, निशुल्क उज्जवला गैस कनेक्शन, कैंप लगाए जाएंगे
बैठक का संचालन देवेश सिंह और समापन कुंज बिहारी मिश्रा ने किया
इस ऑफर पर पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे,रणजीत सिंह पदुम जायसवाल, डॉ कृतिका अग्रवाल, पार्षद किरन जायसवाल, शशि वाष्र्णेय, मुरारी लाल अग्रवाल विक्रम सिंह पटेल, गिरि बाबा, वरुण केसरवानी, रमेश पासी, विवेक अग्रवाल ,राघवेंद्र सिंह, प्रमोद मोदी, सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य, राजेश सिंह पटेल, नरेश कुंद्रा, रामजी शुक्ला, रामलोचन साहू, नवीन शुक्ला, राजू पाठक ,गिरजेश मिश्र, बृजेश मिश्रा, विवेक गौड़, शिखा रस्तोगी, विजय श्रीवास्तव ,मनोज कुमार कुशवाहा, कृतज्ञ नारायण रूपेश बबलू, एवं महानगर ,मंडल ,मोर्चा ,प्रकोष्ठ, के सभी कार्यकर्ता पर पदाधिकारी और पार्षद गण उपस्थित रहे