*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*बिहरा में हो रहे ब्लॉक स्तरीय खेलों के द्वितीय दिवस पर दुधौरा बनाम सेंठा के बीच क्रिकेट मैच खेला गया!*
*बिहरा*-सांसद खेल महाकुम्भ 3.0 के निमित्त कप्तानगंज विकासखंड के बिहरा में हो रहे ब्लॉक स्तरीय खेलों द्वितीय दिवस अपर दुधौरा बनाम सेंठा के बीच क्रिकेट मैच खेला गया मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख भोला निषाद , मनोज तिवारी एवं बब्बू तिवारी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साह वर्धन किया ।
दुधौर बनाम सेंठा के बीच खेले गए मैच में दुधौरा के कप्तान अंश मिश्रा ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया और opner बैट्समैन अंश मिश्रा एवं निखिल मिश्रा के शानदार पारी के साथ दुधौरा की टीम ने तय ओवरों में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाया, लक्ष्य सेंठा के कप्तान यशराज उपाध्याय की कप्तानी पारी के साथ का पीछा करते हुए सेंठा की टीम 92 रन पर ही आल आउट हो गई ।
कबड्डी का मैच मां गायत्री जूनियर वर्ग बालिका की टीम बनाम कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बालिका टीम के बीच खेले गए मैच में EO कप्तानगंज शिव प्रताप सिंह ने एवं इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज कप्तानगंज बालक वर्ग एवं बालक वर्ग जगदीशपुर के बीच खेले गए मैच में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज रोहित प्रसाद उपाध्याय ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया ।
मां गायत्री जूनियर वर्ग बालिका की टीम बनाम कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बालिका टीम के बीच खेले गए मैच में मां गायत्री की बालिका टीम ने 4 प्वाइंट से कस्तूरबा गांधी की बालिका टीम को एवं इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज कप्तानगंज बालक वर्ग एवं बालक वर्ग जगदीशपुर के बीच खेले गए मैच में इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज के बालक वर्ग की टीम ने जगदीशपुर की टीम को 6 प्वाइंट से पराजित किया ।
उक्त अवसर पर ब्लॉक संयोजक गौरव मणि त्रिपाठी, पिंटू सोनकर , नवनीत त्रिपाठी , राहुल तिवारी , सुभाष तिवारी मनीष चतुर्वेदी , रोहित तिवारी ,शिव चरण जायसवाल ,रवि तिवारी , मो० रज्जब , प्रेम प्रकाश यादव , विनोद यादव , आदर्श चौधरी ,हरीश सिंह ,संतोष सिंह, हर्ष सिंह मो० जमाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।