अंतर विभागीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में वैगन रिपेयर वर्कशॉप ने 75 रनों से जीत दर्ज की तथा दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में आर.पी.एफ ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। बुधवार को सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट कमेटी के तत्वाधान में आयोजित T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला क्वार्टर फाइनल मैच लोको रनिंग टीम और वैगन रिपेयर वर्कशॉप के बीच खेला गया ।कारखाना झांसी के उप मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर आर.आर. लाजरस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस कराकर मैच का शुभारम्भ किया।
टॉस जीतकर लोको रनिंग टीम ने फील्डिंग करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए बैगन रिपेयर वर्कशॉप टीम ने 18.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए।
जिसमें दादर अमान ने सर्वाधिक 35 बॉल पर 4 चौके की मदद से 41 रन बनाएं ,उदय राम ने 15 रन, अमित थापक ने 13 रन, सुखदेव सिंह ने 12 रन ,सचिन शिवहरे ने 9 रन,भानु प्रताप सिंह ने 4 रन ,निर्भर ने 4 रन, लकी सिंह और अनिल जैकब ने 1-1 रनों का योगदान दिया।
लोको रनिंग टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए करते हुए करन सिंह 3.1 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए, सुमित प्रताप ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए, कप्तान मोहम्मद रऊफ ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट तथा अस्फाक 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लोको रनिंग टीम 12.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 41 रन ही बना सकी। वैगन रिपेयर वर्कशॉप टीम ने यह मैच 75 रनों से जीत लिया।
बल्लेबाजी करते हुए लोको रनिंग टीम की ओर से अजय धानुक ने सर्वाधिक 9 रन बनाएं ,कप्तान मोहम्मद रऊफ ने 6 रन अशफाक, ध्रुव यादव और राहुल प्रभात ने 5 – 5 रन तथा मोहम्मद इलियास ने 4 रनों का योगदान दिया।
वैगन रिपेयर वर्कशॉप की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दादर अमान ने 1 ओवर में 1 रन देकर 2 विकेट लिए, भानु प्रताप सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 3.02 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए, अनिल जैकब ने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए, हिम्मत सिंह ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट और प्रदीप सिंह उर्फ लकी ने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया 1 खिलाड़ी रन आउट किया गया।
मैन ऑफ द मैच दादर अमान को चुना गया कारखाना खेलकूद समिति के सचिव अशोक कुमार साहू ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल और आर पी एफ टीम के मध्य खेला गया । आरपीएफ टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
बल्लेबाजी करते हुए वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। जिसमें अभिषेक रायकवार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाये ,त्रिलोक सिंह ने 18 रन, संजय कुमार ने 20 रन, संजीव परिहार ने 10 रन सी एल मीना ने 9 रन,समय सिंह और इमरान खान ने नाबाद 8 रन बनाए।
गेंदबाजी करते हुए आर पी एफ टीम की ओर से अजय राजपूत ने 2 विकेट, राजवीर सिंह ने 2 विकेट, अनुराग ने 2 विकेट तथा सुरेश मीना ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर पी एफ टीम ने 11.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें अमित मिश्रा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 बॉल पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाए, अनुराग ने 36 बॉल पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए ,नितेश कागरे ने नाबाद 1 रन बनाया।
मैन ऑफ द मैच अनुराग को चुना गया जिन्हें आरपीएफ कमांडेंट विवेकानंद नारायण ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।
वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए संजीव परिहार ने मात्र 1विकेट लिया।
मैच के अंपायर , हरजीत सिंह उर्फ रोजी, जितेंद्र बघेल,अभिषेक शर्मा और पवनदीप रहे। स्कोरर संजय हैरिस ,जे पी सिंह तथा कमेंटेटर सागर तिवारी,आशीष शर्मा, नीरज वर्मा रहे।
इस अवसर पर संजीव द्विवेदी, मनोज अग्रवाल, मुन्नालाल कुशवाहा, इंस्टीट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव, ,उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद , क्रिकेट सचिव बृजेंद्र यादव, बिलियर्ड सचिव संतोष वर्मा, नीरज त्रिपाठी, शैलेंद्र संज्ञा,जितेंद्र रायकवार, नंदकिशोर ,शरीफ खान , नितेश गुप्ता, मोहम्मद आरिफ, अनिरुद्ध सिंह यादव, भवानी शंकर, आशीष यादव, स्वर्ण सिंह ठाकुर , मुकेश यादव आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
कल दिनांक 7 दिसंबर को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच इंजीनियरिंग और कैरेज एंड वैगन टीम के बीच सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा तथा चौथा क्वार्टर फाइनल मैच दोपहर 1:00 बजे से सीएमएलआर और लेखा विभाग टीम के बीच खेला जाएगा।
अंतर विभागीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में वैगन रिपेयर वर्कशॉप ने 75 रनों से जीत दर्ज की तथा