विश्व मानवाधिकार दिवस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो आयोजित किया गया भव्य गुजरात अधिवेशन
—मेहसाना दर्शन होटल में दिव्य आयोजन।
मेहसाना। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो का गुजरात अधिवेशन आज भव्य व दिव्य रूप से गुजरात राज्य में मेहसाना शहर के दर्शन होटल में आयोजित हुआ।
जानकारी के अनुसार विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट, गुजरात राज्य सदस्यता प्रभारी श्रीमती शीतल जानी, अहमदाबाद जिला अध्यक्षा (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती सूर्या धैर्य पटेल स्नेहा तथा मेहसाना जिला अध्यक्ष पंडित भार्गव व्यास व उनके साथियों के सानिध्य में आयोजित गुजरात अधिवेशन अत्यंत भव्यता व दिव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर अहमदाबाद जिला अध्यक्षा (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती सूर्या धैर्य पटेल स्नेहा व अहमदाबाद नगर सचिव पंडित अश्विन भाई शुक्ल का जन्मदिन भी मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने संगठन के उद्देश्य, उपलब्धियां व कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए संगठन के इस वर्ष के मुख्य थीम गरिमा, स्वतंत्रता, न्याय के आधार पर कार्य करने हेतु सभी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए उन्हें सेवा- संरक्षण- न्याय के मार्ग पर कार्य करने का मंत्र दिया तथा श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम के पास निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में सभी के योगदान की अपेक्षा की। इस अवसर पर गुजरात राज्य सदस्यता प्रभारी श्रीमती शीतल जानी को राष्ट्रीय महिला टीम का प्रभारी बनाने के साथ अहमदाबाद जिला अध्यक्षा (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती सूर्या धैर्य पटेल स्नेहा को गुजरात राज्य का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती शीतल जानी, श्रीमती सूर्या धैर्य पटेल स्नेहा, पंडित अश्विन भाई शुक्ल, पंडित भार्गव व्यास, देवभूमि द्वारका के जिलाध्यक्ष शत्रुधन दूधनाथ पारित, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़, राजस्थान प्रदेश अध्यक्षा (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती आशा कंवर जोधा, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन से जोधपुर जिला अध्यक्षा श्रीमती संगीता छंगानी, शंभू सिंह जोधा, पण्डित रावल कौशल भाई, डिंपल कीर्ति, निकुल भाई आदि ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार आदि राज्यों से संगठन के दर्जनों पदाधिकारी, सदस्य, वैलेंटियर उपस्थित रहे।