शमसुलहक़ की रिपोर्ट
मत्स्य विकास मंत्री ने मछलियों का 01 लाख बीज अमहट घाट नदी में डाला!
बस्ती – प्रदेश के मत्स्य विकास मंत्री डा. संजय कुमार निषाद ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत रीवर रैचिंग के तहत रोहू, नैन, भाकुर मछली का 01 लाख बीज अमहट घाट नदी में डाला। उन्होने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश के समस्त जनपदों में स्थानीय नदियों में मत्स्य उत्पादन की वृद्धि एवं मत्स्य व्यवसाय में रोजगार हेतु यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जनपद को प्राप्त 01 लाख लक्ष्य के सापेक्ष मत्स्य अंगुलिकाओं के संचय का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
उन्होने कहा कि मछलिया नदियों में बढ रहे जलीय प्रदूषण के रोकथाम में सहायक होती है। नदियों में कई प्रजाति की मछलिया विलुप्त हो रही है, उनका संरक्षण कर मत्स्य सम्पदा को बढावा दिया जायेंगा। उन्होने कहा कि मछुआ समुदाय को नदियों में मत्स्य आखेट करके रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा आमजन को उच्च कोटि की प्रोटीनयुक्त आहार उपलब्ध होंगे।
उन्होने कहा कि मुछुआ समुदाय के लोगों को 5 लाख रूपये के निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराकर प्रदान की जा रही है। मछुआ कल्याण कोष के लिए 25 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है। प्रयागराज में निषाद राज गुह की विशालकाय प्रतिमा स्थापित की गयी है। इसी प्रकार अयोध्या में भी प्रतिमा स्थापित की जायेंगी।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा, निषादराज बोट सब्सिडी, मत्स्य पालक कल्याण कोष, सामूहिक दुर्घटना बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड आदि योजनाए वेबसाइट http://fymis.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है। जनपद के पात्र आवेदक आवेदन करके इन सभी योेजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्रा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भोला, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा,, जनप्रतिनधिगण सहित निषाद समुदाय के लोग उपस्थित रहें।
भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में मत्स्य विकास कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण तथा कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मत्स्य विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत राजकुमार को साईकिल विद् आईसबाक्स, अमित कुमार को मोटरसाईकिल विद् आईबाक्स, रामप्रकाश निषाद को थी्र व्हीलर विद् आईसपैक प्रदान किया गया। उन्होने रमेश तथा श्याम भवन को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किया। मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत उन्होने श्रीमती तीजा तथा मंजू देवी को स्वीकृति पत्र वितरित किया।
उन्होने मछुआ दुर्घटना बीमा का अभिषेक निषाद, परसुराम निषाद, छोटेलाल निषाद, श्रीमती गुडिया निषाद, चन्द्रावती निषाद को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर उन्होने विभिन्न योजनाआं में मत्स्य पालन का कार्य कर रहें श्रीमती कुमारी देवी, रामसूरत, सीतापती, श्रीमती प्यारी, श्रीमती देवी, रामप्रकाश को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उप निदेशक मत्स्य ब्रजेश कुमार, प्रभारी कार्यकारी अधिकारी मत्स्य संदीप वर्मा, जेई नीरज श्रीवास्तव, मत्स्य विकास अधिकारी अवधेश वर्मा, हनीफ अहमद आदि उपस्थित रहें।