अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय परिषद जिला अध्यक्ष प्रयागराज चन्द्रेश दुबे ने विश्वविद्यालय मार्ग पर दिन भर जाम लगने से आमजनता को होने वाली समस्या पर जिला प्रशासन को लिखा पत्र——-
अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय परिषद जनपद प्रयागराज जिला अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जनपद प्रयागराज के थाना कर्नल गंज क्षेत्र के विश्वविद्यालय मार्ग पर सड़क किनारे दोनों तरफ वेडिंग जोन से बाहर दुकानदारों एवं फुटपाथ पर ठेला लगाकर काफी किताब कलम बेचने वाले दुकानदारों द्वारा सड़क से पीछे एक से अधिक गुमटियों को रखकर प्रायः बेंडिग जोन से बाहर सड़क पर ठेला एवं दुकान लगाया जाता है जिससे जगह नहीं होने के कारण दुकानों पर आने जाने वाले ग्राहकों द्वारा गाडियां रोड पर खड़ी कर दी जाती है जिससे सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों तथा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ,एम्बुलेंस सेवा की गाड़ियों तथा आम जनमानस को जाम लगने के कारण असुविधाओं का सामना करना पड़ता है जाम लगने के कारण प्रायः दुर्घटना भी होती रहती है अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय परिषद जिला अध्यक्ष चन्द्रेश दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि जनहित में आम जनमानस के साथ होने वाली समस्याओं को देखते हुए हमारे द्वारा जिलाधिकारी कमिश्नर यातायात पुलिस कोतवाली कर्नलगंज पुलिस को पत्र लिखकर और नगर निगम विभाग के नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग के स्टेनो से फोन पर वार्ता लाप कर इस विषय जानकारी देते हुए जनहित के कार्यों को देखते हुए इन दुकानदारों पर आवश्यक कार्यवाही कर जाम से निजात दिलाने हेतु मांग की अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय परिषद जिलाध्यक्ष प्रयागराज चन्द्रेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली कर्नलगंज पुलिस को इस विषय पर पत्र देते समय मानवाधिकार मीडिया हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक गुप्ता भी मौजूद रहे अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय परिषद जिलाध्यक्ष प्रयागराज चन्द्रेश दुबे ने बताया कि जिला प्रशासन ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे
Homeप्रयागराज