शहर में नपा अध्यक्ष द्वारा अलाव की की गई व्यवस्था, लोगो को मिलो राहत
टीकमगढ़। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने नगर के लगभग बीस स्थानों पर अलावा जलाए जाने की व्यवस्था की है। शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जल जाने से शहर में बाहर से आने वाले राहगीरों एवं स्थानीय मजदूरों एवं नगरवासियों
को राहत मिली है। उन्होंने पालिका अध्यक्ष के प्रयासों की सराहना करते
हुए आभार व्यक्त किया है। बताया गया है कि बीते रोज बीते रोज नगर के
प्रमुख समाचार पत्रों में अलाव की मांग को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया
था। उक्त मांग को गंभीरता से लेते हुए पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने
शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव का इंतजाम किया है। बताया गया है कि
उन्होंने शहर के जिन प्रमुख स्थानों पर लकड़ी इंतजाम कराया है उनमें नया
बस स्टेंड, रिलायंस पैट्रोल पंप के पास, अंबेडकर चौराहा, पुराना बस
स्टेंड, कोतवाली के पास, स्टेट बैंक के पास, गांधी चौराहा, पपौरा चौराहा,
पुरानी टेहरी, तालदरवाजा, ढोंगा मंडी, नजाई, पुरानी तहसील, शक्ति टाकीज,
शिवम टाकीज, जिला अस्पताल, जवाहर चौराहा, राजमहल के पास, स्टेशन, गुलाब गार्डन, सर्किट हाउस एवं कटरा बाजार सहित अन्य स्थानों पर लकड़ी का इंतजाम किया गया। बताया गया है कि राकेश हवालदार ने अध्यक्ष के निर्देश
पर जगह-जगह लकडिय़ां डाली ही नहीं, बल्कि उन्हें जलाया भी। राहगीरों को कड़ाके की सर्दी में अलाव जलाने पर राहत मिली है।
Homeशहर में नपा अध्यक्ष द्वारा अलाव की की गई व्यवस्था, लोगो को मिलो राहत